दरअसल, फिल्म में ‘मैनी’ ( Sushant Manny Role ) का किरदार निभा रहे सुशांत प्यार के लिए किसी भी हद तक गुजरते हुए नज़र आते हैं। एक ऐसा शख्स जो खुद अपनी जिंदगी में मौत और कम वक्त के बीच खड़ा है लेकिन फिर भी वह दूसरों के लिए जी रहा है। वह अपने प्यार के साथ जीना चाहता है। अपने नहीं बल्कि किसी और के सपने पूरे करना चाहता है। अपनी जिंदगी का हर पल वह अपने प्यार के साथ गुज़रना चाहता है। इस फिल्म के साथ सुशांत अपने फैंस ( Left a deep message of his fans ) के लिए एक गहरा संदेश छोड़ गए हैं। जिसे उनके फैंस काफी प्रभावित हो रहे हैं।
फिल्म दिल बेचारा ( Dil Bechara ) को देखने के बाद इस बात पर यकीन करना बेहद ही मुश्किल सा हो गया है कि सुशांत सिंह राजपूत अब ( difficult to believe that Sushant has not been with us ) हमारे बीच नहीं रहे हैं। उनके चाहने वालों के लिए उनकी यह मूवी एक यादगार फिल्म ( His film has become memorable ) बन गई है। सोशल मीडिया पर लगातार उनके फैंस उनकी आखिरी फिल्म का पोस्टर और शेयर ( Sushant Fasn Shared his poster ) कर लोगों से इसे देखने की अपील कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Suicide case ) की बात करें तो अब तक 40 से भी ज्यादा लोगों से ( 40 People Statement ) पूछताछ हो चुकी है। जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए सीबीआई जांच ( Sushant Singh Rajput CBI Inquiry ) की मांग के लिए एक कैंपेन भी चलाया जा रहा है।