सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) में वकील ईशकरण सिंह भंडारी ( Lawyer Ishkaran Singh Bhandari Twitter Handel) अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार इस केस से जुड़ी अपडेट्स को बताते रहते हैं। वह हाल ही में वकील ईशकरण ने मुंबई पुलिस को ( Ishkaran Wrote letter for Mumbai Police ) लेटर भी लिखा है और मांग की है कि सुशांत सिंह राजपूत का घर तब तक सील ( Sealed Sushant’s Mumabi House ) रहने दिया जाए जब तक इस केस की जांच खत्म नहीं हो जाती।
ईशकरण ने ट्वीट में लिखते हुए कहा कि, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में बहुत सारे लोग न्याय की आस लगाए ( People want justice ) बैठे हैं। इसलिए उन्होंने इस केस को लीगली लेने का फैसला ( Ishakaran Case taken legally ) लिया है, ताकी इसकी सीबीआई जांच ( Sushant CBI Inquiry ) हो पाए। इस केस में कुछ पॉजिटिव बातें नज़र आ रही हैं। रास्ता अभी भी लंबा है, लेकिन न्याय जरूर होगा। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने मुंबई पुलिस को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सुशांत के घर को तब तक सील रखने की मांग की है जब तक की जांच पूरी नहीं हो जाती है। बता दें बीते दिन सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( Sushant’s Grilfriend Rhea Chakraborty ) ने गृहमंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) के पोस्ट लिखते हुए सीबीआई जांच ( Rhea Wants CBI Inquiry ) की मांग की थी। जिसके बाद से रिया ( Rhea trolled after her post ) पर फिर कई इल्जाम लगे।