अभिनेता के खुदकुशी मामले में पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। इस केस में मुंबई पुलिस ट्विटर की मदद लेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले छह महीनों में की गई पोस्ट की डिटेल्स मांगी है। सुशांत की आखिरी पोस्ट 27 दिसम्बर, 2019 को गई थी। आत्महत्या से कुछ दिन पहले सुशांत ने कुछ ट्वीट डिलीट कर लिए थे। इसके लिए पुलिस ट्विटर को एक लेटर भेज रही है।
बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर चल रही बहस पर एक्टर मनोज बाजपेई ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है। एक्टर ने कहा, ‘दुनिया निष्पक्ष नहीं है, यह बात 20 साल से कह रहा हूं। हमारी इंडस्ट्री में टैलेंटेड एक्टर हैं, लेकिन उन्हें सही जगह नहीं मिल पा रही है। यहां आप टैलेंटेड है, तो भी आप पीछे हैं। क्योंकि आपको लोग भगाने और नजरअंदाज करने की कोशिश करेंगे। फिल्म ‘सोन चिरैया’ में मनोज वाजपेयी ओर सुशांत सिंह राजपूत ने एक साथ काम किया था। उन्होंने नेपोटिज्म पर चल रही बहस पर फिल्म इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई लोगों के सामने लाते हुए कहां है।