
Mahesh Bhatt
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में आए दिन नई बातें सामने आ रही है। दूसरी ओर सीबीआई तेजी से अपनी जांच में जुटी है। सीबीआई सुशांत की मौत वाले दिन घर में मौजूद सभी लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। जिसमें सिद्धार्थ पिठानी (Sidharth Pithani), दीपेश सावंत और कुक शामिल हैं। वहीं, सुशांत के करीबी उनकी मौत को लेकर अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। हाल ही में सुशांत और रिया की दोस्त ने बताया था कि सुशांत को रिया (Rhea Chakraborty) के पिता दवाई लाकर देते थे। ऐसे में सुशांत के जिम पार्टनर सुनील शुक्ला ने भी रिया के पिता और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुनील दत्त ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की साजिश दो डैडी द्वारा रची गई है। पहले हैं रिया के जैविक पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती
और दूसरे हैं उनके शुगर डैडी महेश भट्ट। सुनील शुक्ला ने कहा कि रिया ने अपने पिता द्वारा दी गई दवाई सुशांत को दी। रिया के घर छोड़ने के बाद घर में से ही किसी व्यक्ति ने वो दवा सुशांत को दी। सुशांत की मौत के वक्त घर में सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और दीपेश सावंत मौजूद थे।
वहीं सुशांत के बारे में बात करते हुए सुनील दत्त ने कहा कि सुशांत की मानसिक क्षमता में किसी तरह की कोई कमी नहीं थी। उनकी मुलाकात सुशांत से जिम में हुआ करती थी और दोनों वर्कआउट किया करते थे। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे। उस वक्त घर में सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और घर के तीन स्टाफ मेंबर मौजूद थे। सिद्धार्थ पिठानी ने दावा किया था कि उन्होंने ही सबसे पहले सुशांत के बॉडी को पंखे से लटकते देखा था और उन्होंने उनकी बॉडी को उतारा था। ऐसे में सीबीआई तीन दिन से सिद्धार्थ और सुशांत के स्टाफ से पूछताछ कर रही है। तीनों को साथ में बैठाकर और अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। खबरें ऐसी हैं कि तीनों के बयानों में विरोधाभास है।
Published on:
24 Aug 2020 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
