सोशल मीडिया पर सुशांत की खास दोस्त स्मिता पारेख ने ट्वीट करते हुए देश के प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। स्मिता ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत की न्याय के लिए दुनियाभर से लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ से अपील की थी। पीएम मोदी की नाक के नीचे यह नृशंस हत्या है। भारत के सभी लोग सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं। पूरे विश्व को आपसे से बहुते उम्मीदे हैं।’
वहीं सुशांत की दोस्त नीलोत्पल मृणाल अपने इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो और कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि सुशांत घर के बाहर अभिनेता का बैनर लगाया गया है। जहां से वह मृत पाए गए थे। नीलोत्पल ने सुशांत के बैनर की तस्वीर शेयर की। जिस पर #JusticeForSSR के साथ कई संदेश लिखे हुए नज़र आए।
सुशांत केस में हो रही देरी को लेकर एक्टर के वकील विकास सिंह ने भी कई सवाल खड़े किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि सीबीआई की तरफ से हो रही देरी को लेकर सुशांत का परिवार काफी नाराज़ है। साथ ही केस में आए दिन नए एंगल को लेकर हो रही जांच से केस से ध्यान हटाए जाने की कोशिश की जा रही है। वकील विकास सिंह ने यह भी कहा कि इस वक्त सुशांत की मौत के एंगल को हटा कर पूरा फोक्स ड्रग मामले पर कर दिया गया है। वहीं जिस हिसाब से केस में जांच की स्पीड गिवहै वह काफी निराशाजनक है।