14 जून, 2020 को सुशांत सिंह फ्लैट में मृत पाए गए थे। एक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी, लेकिन उनकी मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए अभी तक CBI जांच चल रही है, लेकिन एक्टर के फ्लैट ने रियल एस्टेट ब्रोकर को परेशान किया हुआ है, जिसकी वजह है उसको किराए पर न जाना। सुशांत सिंह के निधन के बाद से उनका मुंबई स्थित फ्लैट खाली पड़ा है।
सुशांत सिंह के इस फ्लैट में अब कोई और नहीं रहना चाहता। रियर एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट का इस बारे में कहना है कि लोग उस फ्लैट में रहने से डर रहे हैं। इतना ही नहीं हाल में एक्टर के फ्लैट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घर एक दम खाली और सूनसान पड़ा दिखाई दे रहा है। वहीं रफीक मर्चेंट का कहना है कि ‘उसे अभी तक एक नया किरायेदार नहीं मिला है’।
Akshay Kumar ने कहा- अगले साल मेरी फिल्म…, एक्टर की बात सुन यूजर्स बोले- डरा रहे हो भाई?
रियर एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने सुशांत के विरान पड़े फ्लैट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘फ्लैट के मालिक एक एनआरआई हैं, जो बॉलीवुड सेलेब्स को अपना फ्लैट देने को तैयार नहीं है’। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ‘अब उन्हें किराएदार के रूप में एक कॉर्पोरेट इंसान की तलाश है’। रफीक ने कहा कि ‘लोग इस फ्लैट में जाने से डरते हैं, जब आने वाले किरायेदारों को पता चलता है कि ये वही अपार्टमेंट है जहां सुशांत की मृत्यु हुई थी, तो वे फ्लैट को देखने भी नहीं आते’।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ‘आजकल लोग बहुत कम फ्लैट देखने आ रहे हैं, क्योंकि एक्टर की मौत की खबर पुरानी हो गई है। इसके बावजूद डील फाइनल नहीं हो रही है। लोगों को पहले ही बता दिया जाता है कि ये वो जगह है जहां सुशांत रहते थे। कुछ लोगों को फ्लैट की हिस्ट्री से कोई मतलब नहीं है और वे यहां रहना चाहते हैं, लेकिन उनके दोस्त और परिवार के सदस्य उन्हें डील को करने से रोक देते हैं’।