बॉलीवुड

Sushant के पिता के.के. सिंह ने Twitter Account को लेकर कही बड़ी बात, कहा- फर्जी है, ऐसा ना करें

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनके परिवार और फैंस को बड़ा झटका लगा है। वो अभी भी सदमे में हैं। के. के. सिंह के ट्विटर हैंडल से किए कई ट्वीट्स बहुत वायरल (K K Singh father viral tweets) हुए। अब इस ट्विटर हैंडल पर सुशांत के पिता की सफाई आई है।

Jul 05, 2020 / 09:16 am

Neha Gupta

Sushant Singh Rajput father says Twitter Account fake

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनके परिवार और फैंस को बड़ा झटका लगा है। वो अभी भी सदमे में हैं। इसी बीच सुशांत के पिता के. के. सिंह के नाम से बने ट्विटर अकाउंट पर बेटे को लेकर कई ट्वीट्स (Sushant Singh Rajput father on Twitter Account) किए जा रहे थे। के. के. सिंह के ट्विटर हैंडल से किए कई ट्वीट्स बहुत वायरल (K K Singh viral tweets) हुए। फैंस को समर्थन भी इसे मिला और सुशांत के लिए लगातार मांगी जा रही सीबीआई जांच की मांग और तेज (Sushant Singh Rajput CBI appeal) हो गई। अब इस ट्विटर हैंडल पर सुशांत के पिता की सफाई आई है। उन्होंने इस अकाउंट को फर्जी बताया (KK Singh says Fake twitter account) है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के माध्यम से ये सामने आया कि सुशांत के पिता ने साफ किया है कि ट्विटर पर उनका कोई भी अकाउंट नहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों से इस तरह की चीजें ना करने का आग्रह (Sushant Singh Father appeal to not create confusion) किया है।

बता दें कि पिछले दिनों सुशांत के पिता के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से बेटे के लिए इंसाफ की मांग को लेकर कई ट्वीट्स किए (KK Singh Twitter account) गए थे। एक ट्वीट में लिखा था कि आज मेरे बेटे सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा रो रही है और सीबीआई जांच की मांग कर रही है, बॉलीवुड के माफिया और डी कंपनी के खिलाफ लड़ाई में खुद को काफी कमजोर महसूस कर रहा हूं। मुझे हर राष्ट्रवादी के साथ की जरूरत है, करण जौहर गैंग (आलिया भट्ट, सोनम‌ कपूर, अनन्या, सोनाक्षी और नपोटिज्म) के खिलाफ मैं पूरे देश में मुहिम चलाने जा रहा हूं. क्या आप मेरे साथ हैं?

https://twitter.com/K_KSingh_/status/1279275364720623616?ref_src=twsrc%5Etfw

तो वहीं एक ट्वीट में लिखा था कि मेरा बेटा सुशांत सिंह राजपूत बहुत बहादुर था। मुझे मालूम है वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी हत्या करके आत्महत्या साबित करने की कोशिश की जा रही है। मैं निवेदन करता हूं कि पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए। इस अकाउंट से सुशांत की मौत को लेकर और भी कई ट्वीट (KK Singh viral Tweets) किये गए हैं।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant के पिता के.के. सिंह ने Twitter Account को लेकर कही बड़ी बात, कहा- फर्जी है, ऐसा ना करें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.