scriptSushant Singh Rajput के पिता ने हाई कोर्ट में बेटे के लिए लगाई गुहार, जानें क्यों अबतक जंग लड़ रहा परिवार | Sushant Singh Rajput Father Files Fresh Plea Against Release Of Films | Patrika News
बॉलीवुड

Sushant Singh Rajput के पिता ने हाई कोर्ट में बेटे के लिए लगाई गुहार, जानें क्यों अबतक जंग लड़ रहा परिवार

Sushant Singh Rajput Film: सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बेटे पर आधारित फिल्मों और किताबों की रिलीज के खिलाफ एक नई याचिका दायर की है।

Aug 20, 2023 / 11:34 am

Adarsh Shivam

Sushant Singh Rajput Father Files Fresh Plea Against Release Of Films

सुशांत सिंह राजपूत

Sushant Singh Rajput Film: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके परिवार और उनके फैंस सदमे से आज भी नहीं उबर पाएं हैं। उनका परिवार लंबे समय से एक लड़ाई लड़ रहा है। इंडस्ट्री के कई फिल्ममेकर्स सुशांत की जिंदगी पर फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिस वजह से एक्टर के परिवार को दुख पहुचा है।
हाई कोर्ट में नई अपील दायर की
सुशांत के परिवार ने कुछ समय पहले सुशांत पर आधारित फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी, जिसे दिल्ली उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था। वहीं, अब एक बार फिर से सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने अब दिल्ली हाई कोर्ट में नई अपील दायर की है।
क्या है पूरा मामला?
इससे पहले जुलाई में सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने न्याय: द जस्टिस के फिल्म निर्माताओं के खिलाफ अंतरिम निषेधाज्ञा की मांग की थी। साथ ही किताबों पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की थी।
ये अपील तब की गई थी जब एक्टर की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘न्याय’ का ऐलान हुआ था। SSR के पिता की अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया था और कहा था,“अभिनेता की मृत्यु के बाद निहित गोपनीयता, प्रचार और व्यक्तित्व के अधिकार समाप्त हो गए हैं।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant Singh Rajput के पिता ने हाई कोर्ट में बेटे के लिए लगाई गुहार, जानें क्यों अबतक जंग लड़ रहा परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो