बॉलीवुड

सुशांत सिहं राजपूत को न्याय दिलाने के लिए फैंस ने कसी कमर, कहा- चुप नहीं बैठेंगे.. ट्विटर पर #CBIMustForSushant कर रहा ट्रेंड

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का सुसाइड केस अब एक बड़ा मामला बन चुका है।वहीं सुशांत के फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग करते हुए नजर (Sushant fans CBI appeal) आ रहे हैं जो अब देशभर में तेज हो गई है। ट्विटर पर #CBIMustForSushant ट्रेंड कर रहा है।

Jul 02, 2020 / 12:37 pm

Neha Gupta

Sushant Singh Rajput fans appeals CBI investigation

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का सुसाइड केस अब एक बड़ा मामला बन चुका है। बॉलीवुड पर नेपोटिज्म के अलावा कई आरोप लगने के बाद सुशांत के फैंस का गुस्सा कम होने का नाम नहीं (Sushant Singh Rajput fans angry) ले रहा है। एक तरफ जहां मुंबई पुलिस सुशांत के केस में उनके करीबियों से लगातार पूछताछ कर रही है। हर एंगल के सुशांत के सुसाइड को देखने की कोशिश की जा (Sushant police investigation) रही है। वहीं रिसेन्टली सुशांत के फोन की रिपोर्ट सामने आने के बाद भी कुछ नए सवाल खड़े हो गए हैं। सुशांत के फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग करते हुए नजर (Sushant fans CBI appeal) आ रहे हैं जो अब देशभर में तेज हो गई है। ट्विटर पर #CBIMustForSushant ट्रेंड कर रहा है। हर फैन का अपना एक अलग एंगल है लेकिन मांग सबकी एक ही है कि सुशांत के केस की सीबीआई जांच की जाए।

https://twitter.com/hashtag/CBIMustForSushant?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सुशांत सिंह राजपूत के लिए कई सेलेब्स भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। जिसमें रूपा गांगूली (Roopa Ganguly) और शेखर सुमन (Shekhar Suman) जैसे सितारे शामिल है। इन्हीं के साथ सुशांत के फैंस ने भी इस पर सहमति जताई और ये मांग धीरे-धीरे तेज हो गई। अब सुशांत के फैंस का कहना है कि वो रुकेंगे नहीं, अपने फेवरेट एक्टर के न्याय दिलाकर (Sushant fans together for justice) रहेंगे। दरअसल दिवंगत एक्टर के फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। हर फैंस का कुछ अलग कहना है। कोई कह रहा है कि सुशांत के साथ साजिश के तहत ये हुआ है तो किसी को बॉलीवुड का नेपोटिज्म (Nepotism in bollywood) इसका कारण लगता है। सोशल मीडिया पर #CBIMustForSushant ट्रेंड कराकर फैंस इस बात पर दबाव डाल रहे हैं कि सुशांत के केस की जांच सीबीआई द्वारा की जाए।

https://twitter.com/hashtag/CBIMustForSushant?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक फैन ने लिखा- हमें सुशांत के लिए न्याय चाहिए। एक साथ हम मजबूत हैं।

 

https://twitter.com/hashtag/CBIMustForSushant?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

तो एक ने लिखा- सुशांत योद्धा थे। वो पॉजिटिव थे। वो खुद अपनी लाइफ नहीं खत्म करते। आपको जब तक न्याय नहीं मिल जाता हम चुप नहीं बैठेंगे।

 

https://twitter.com/hashtag/CBIMustForSushant?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

एक यूजर ने महाराष्ट्र के सीएम से भी सवाल कर पूछा है कि आप चुप क्यों हैं? जब पूरे देश से लोग इसके लिए अपील कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सुशांत सिहं राजपूत को न्याय दिलाने के लिए फैंस ने कसी कमर, कहा- चुप नहीं बैठेंगे.. ट्विटर पर #CBIMustForSushant कर रहा ट्रेंड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.