सुशांत सिंह राजपूत के लिए कई सेलेब्स भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। जिसमें रूपा गांगूली (Roopa Ganguly) और शेखर सुमन (Shekhar Suman) जैसे सितारे शामिल है। इन्हीं के साथ सुशांत के फैंस ने भी इस पर सहमति जताई और ये मांग धीरे-धीरे तेज हो गई। अब सुशांत के फैंस का कहना है कि वो रुकेंगे नहीं, अपने फेवरेट एक्टर के न्याय दिलाकर (Sushant fans together for justice) रहेंगे। दरअसल दिवंगत एक्टर के फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। हर फैंस का कुछ अलग कहना है। कोई कह रहा है कि सुशांत के साथ साजिश के तहत ये हुआ है तो किसी को बॉलीवुड का नेपोटिज्म (Nepotism in bollywood) इसका कारण लगता है। सोशल मीडिया पर #CBIMustForSushant ट्रेंड कराकर फैंस इस बात पर दबाव डाल रहे हैं कि सुशांत के केस की जांच सीबीआई द्वारा की जाए।
तो एक ने लिखा- सुशांत योद्धा थे। वो पॉजिटिव थे। वो खुद अपनी लाइफ नहीं खत्म करते। आपको जब तक न्याय नहीं मिल जाता हम चुप नहीं बैठेंगे।
एक यूजर ने महाराष्ट्र के सीएम से भी सवाल कर पूछा है कि आप चुप क्यों हैं? जब पूरे देश से लोग इसके लिए अपील कर रहे हैं।