श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से ये ओपन लेटर शेयर किया है। जिसमें लिखा हुआ है- ‘डियर सुशांत सर, भले ही आपने इस भौतिक-शारीरिक दुनिया को छोड़ दिया है, लेकिन आपकी आत्मा का कुछ टुकड़ा अभी भी हम में से अधिकांश में जीवित है! मुझे नहीं पता था कि पहले आप किस तरह के व्यक्ति थे लेकिन आपके अचानक निधन के बाद मुझे पता चला कि आप अपने आप में सबसे महान व्यक्तित्व वाले इंसान थे! आपकी शाइनिंग पर्सनैलिटी, आपके आसपास का जादू भरा माहौल और आपके बौद्धिक और आविष्कारक विचार ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है।’
फैन ने आगे लिखा, “सोमवार को मेरी नींद आपकी झलकियों के साथ खुली, मैंने उस रात आपको सपने में देखा था, जहां मैं आपसे मिला। मैं उस वक्त भी रोया और उठने के बाद भी रोता रहा और फिर आपने मुस्कुराते हुए मुझसे कहा- मैंने अपनी जिंदगी जी ली। यह मेरे लिए एक संदेश था।” उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।