दरअसल, अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम ( Ankita Lokhande ) एक महिला की तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें एक मैसेज लिखा हुआ है। अंकिता की पोस्ट में लिखा है कि ‘औरतों को कई सारी चीज़ों को संभालने के लिए सिखाया जाता है। जिससे वह सही और गलत के बीच ठीक फैसले ले सकें। यही वजह है कि उन्होंने खुद को पावरफुल और अजीब रखना चुना है और यही सत्य है।’ तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- “सत्य ….अजीब और शक्तिशाली होने के नाते”। उनका यह पोस्ट काफी तेज से वायरल ( Ankita Lokhande Post Viral ) हो रहा है। उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। उनका यह पोस्ट रिया से जुड़ा जा रहा है।
बता दें कुछ समय पहले अंकिता लोखंडे ( Accusations made against Ankita Lokhande ) पर भी आरोप लगाए जा रहे थे। दरअसल, ईडी की पूछताछ में रिया ( ED Investigate Rhea Chakraborty ) ने बताया था कि ‘अंकिता जिस घर में रह रही हैं। उसकी इएमआई भी सुशांत सिंह राजपूत भर रहे थे। साथ ही वह उस घर में जाना चाहते थे, लेकिन अंकिता उस घर में ही रह रही थी। जिस वजह से वह उन्हें कुछ कह नहीं पा रहे थे।’ इन सभी आरोपों के बाद अंकिता ने एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने अपने बैंक से कट रही इएमआई का स्क्रीनशॉट ( Ankita Shared bank EMI ) शेयर किया था। साथ ही उन्होंने बताया कि घर खरीदने के बाद से उन्होंने ही घर की किश्तें दी हैं।