इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने उस शख्स को रिप्लाई करते हुए कहा, मैं तुम्हारे नाम से 1 करोड़ रु. दान करता हूं। इसके बाद उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उस शख्स का उन्हें इस मौके को देने के लिए शुक्रिया भी किया। उन्होंने लिखा, ‘मेरे दोस्त जैसा तुम चाहते थे, मैंने वैसा कर दिया है। तुमने मुझसे यह काम करवाया, तो तुम खुद पर गर्व कर सकते हो। यह तुमने तब किया है जब इसकी बहुत जरूरत है। ढेर सारा प्यार।’
इसके अलावा उन्होंने 2018 में असम में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 1.25 करोड़ डोनेट (Sushant Singh Rajput Donation For Flood) किए थे। सुशांत के दुनिया से चले जाने के बाद राइटर-डायरेक्टर चारूदत्त आचार्य ने यह किस्सा सोशल मीडिया पर बताया। चारू के पिता पीबी आचार्य 2014-19 के बीच असम के गवर्नर थे।
आपको बता दें कि बीते रविवार सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी (Sushant Singh Rajput Suicide) कर ली। वह पिछले 6 महीने से अपना डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। हालांकि अभी पुलिस जांच कर रही है कि उन्हें आत्महत्या के लिए किसी ने उकसाया तो नहीं था।