दरअसल, बॉलीवुड के कुछ लोगों ने सुशांत की आत्महत्या के फैसले के लिए उन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है, जो उनका शोषण कर रहे थे। सुशांत ने रविवार को मुंबई (Mumbai) स्थित अपने घर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसके बाद अब करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर और सलमान खान (FIR Against Salman Khan) सहित आठ लोगों के खिलाफ बिहार (Bihar) में मामला दर्ज हुआ है। वकील सुधीर ओझा ने इन सभी कलाकारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत मुजफ्फरपुर कोर्ट में मामला दर्ज किया है।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। लेकिन लोगों का आरोप है कि उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया। इस मामले में केआरके द्वारा किया गया एक ट्वीट (KRK Tweet) भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने लिखा था, “हमारे सूत्रों के मुताबिक, धर्मा, साजिद नाडियाडवाला, यशराज फिल्म्स, टी-सीरीज, सलमान खान, दिनेश विजान, बालाजी ने सुशांत सिंह राजपूत को बैन कर दिया है। तो अब वह केवल वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स में काम कर सकते हैं।”
वहीं, डायरेक्टर शेखर कपूर भी दबी आवाज में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को कटघरे में खड़ा कर चुका हैं। उन्होंने ट्वीट (Shekhar Kapur Tweet) करते हुए कहा था कि “मुझे पता था जिस दर्द से आप गुजर रहे थे। मैं उन लोगों की कहानी जानता था जिनकी वजह से आप परेशान थे। जिनकी वजह से आप मेरे कंधे पर रोते… काश कि मैं आखिरी 6 महीने आपके साथ होता, काश कि तुम मुझ तक पहुंचते जो तुम्हारे साथ हुआ वो उनका कर्म था तुम्हारा नहीं।” इसके अलावा एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी बॉलीवुड के कुछ लोगों पर नेपोटिज्म के आरोप लगाए हैं।