मुकदमा दर्ज कराने वाले कुंदन ने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस रिया ने साजिश के तहत सुशांत को अपने प्यार में फंसाया। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का सहारा लेकर कई तरह के लाभ लिए। इस रिश्ते को सुशांत वास्तविक रिश्ता मान चुके थे। जबकि रिया पूरी तरह से उनका इस्तेमाल कर रही थी। कुंदन कुमार का आरोप है कि सुशांत ने रिया से शादी का फैसला कर लिया था, जिसके लिए उन्होंने अपने घरवालों से भी बात कर ली थी। लेकिन इस बीच रिया ने उनसे रिश्ता खत्म कर लिया। जिसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए और आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हुए।
आपको बता दें कि इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मुजफ्फरपुर में सलमान खान (Salman Khan) और करण जौहर (Karan Johar) सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं बात करें रिया की तो उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बयान दिया था कि दोनों जल्द ही एक घर लेने वाले थे और साल 2020 के आखिरी तक दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले थे। रिया ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2019 में दिल बेचारा फिल्म पूरी करने के बाद से सुशांत को डिप्रेशन होने के संकेत मिलने लगे थे। जिसके बाद वो उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गईं।
रिया के मुताबिक, जब तक वह सुशांत के पास रहीं, उन्होंने उनकी का देखभाल की लेकिन कुछ वक्त के बाद सुशांत ने उनसे अकेले रहने की बात कही थी। जिसके बाद रिया ने उनका घर छोड़ दिया था।