Sushant की आखिरी फिल्म की एक्ट्रेस संजना संघी बोलीं- ऐसा लग रहा है घाव ताजा हो रहे हैं और खून बह रहा है
सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) है, जो अभी रिलीज नहीं हुई है। इसमें उनके साथ काम करने वालीं एक्ट्रेस संजना संघी (Sanjana Sanghi) अभी भी सदमे में हैं और उबर नहीं पाई हैं।
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। सुशांत के चले जाने से हर कोई सदमे में है। उनके निधन को एक हफ्ते का वक्त हो गया है लेकिन उनके फैंस और दोस्त अभी भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) है, जो अभी रिलीज नहीं हुई है। इसमें उनके साथ काम करने वालीं एक्ट्रेस संजना संघी (Sanjana Sanghi) अभी भी सदमे में हैं और उबर नहीं पाई हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक बार फिर सुशांत को याद कर भावुक पोस्ट लिखा है।
संजना संघी ने इंस्टाग्राम हैंडल (Sanjana Sanghi Instagram) से सुशांत के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जो लोग कहते हैं कि समय हर घाव को भर देगा वो झूठ बोल रहे थे। ऐसा लग रहा है कि घाव ताजा हो रहे हैं और खून बह रहा है। वो पल जो हमेशा के लिए यादें बन जाएंगी। हम एक साथ हंसे लेकिन अब फिर कभी ऐसा नहीं होगा। ऐसे सवाल जिनका जवाब कभी नहीं मिलेगा। अविश्वास ऐसा जो केवल बढ़ता है।
संजना आगे लिखती है, लेकिन इन घावों में एक फिल्म भी शामिल है। एक गिफ्ट है जिसे सभी को देखना बाकी है। हमारे देश के बच्चों, उनकी शिक्षा और उनके भविष्य के लिए सपने, योजनाएं और इच्छाएं शामिल हैं जो पूरी होंगी। मैं यह वादा करती हूं कि इन सपनों में से प्रत्येक को पूरा करने के लिए सबकुछ करूंगी जैसे आप हमेशा मुझसे चाहते थे। हालांकि आपने वादा किया था कि हम सब एक साथ काम करेंगे।”
आपको बता दें कि संजना संघी और सुशांत सिंह राजपूत एक साथ फिल्म दिल बेचारा में नजर आएंगे। यह फिल्म सुशांत की आखिरी फिल्म (Sushant’s Last Movie) है। पहले यह फिल्म मई के महीने में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह हो नहीं पाया। अब इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी।