अथर्ववेद में वर्णित 5 पवित्र पौधों में से एक
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मारिजुआना के स्वास्थ्य संबंधी फायदों का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है। अभिनेता ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल पर मारिजुआना के स्पष्ट औषधीय लाभों के बारे में बात की और कहा कि भारतीय संस्कृति में इसे एक ‘पवित्र पौधा’ माना जाता है। ऋचा ने एक ट्वीट में लिखा, ‘भांग अथर्ववेद में वर्णित 5 पवित्र पौधों में से एक है। भांग को भोलेनाथ का प्रसाद माना जाता है, महाशिवरात्रि और होली पर भी इसका सेवन कानूनी है! हमारे ग्रंथों में खर पतवार के कई संदर्भ हैं। वास्तव में इंडिका नाम का शाब्दिक अर्थ भारत से है।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘जिस समय दुनिया मारिजुआना के औषधीय लाभों को लेकर जागरुक हो रही है, हमारे सामने कुछ लोग ड्रग्स चिल्ला रहे हैं। कृपया कुछ शोध करें, सोमा के इस उपहार का अपमान करना बंद करें।
सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व पीए साबिर अहमद ने कहा है कि रिया ने जानबूझकर सुशांत पर गलत आरोप लगाए। वह काफी दिनों तक सुशांत सिंह के साथ थे और उन्होंने कभी भी सुशांत को ड्रग्स लेते नहीं देखा है। साबिर ने कहा कि जब सुशांत ‘सोनचिड़िया’ के प्रमोशन में व्यस्त थे और ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त काम के चलते वे भी उनके साथ फ्लैट पर रहे थे। साबिर ने बताया कि अगर सुशांत ने कभी ड्रग्स का सेवन किया होता तो इस बात की जानकारी उन्हें जरूर होती। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था।