बॉलीवुड

Sushant Singh Rajput Case: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पुलिस ऑफिसर को क्वारंटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने केस को पटना (Patna) से मुंबई (Mumbai) ट्रांसफर करने की याचिका दायर की थी।

Aug 05, 2020 / 08:44 pm

Sunita Adhikari

supreme court

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने केस को पटना (Patna) से मुंबई (Mumbai) ट्रांसफर करने की याचिका दायर की थी। जिसपर आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीबीआई जांच की बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने कहा कि सुशांत मौत के मामले में सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। जानें किसने क्या कहा-
– रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से कहा कि इस केस में एफआईआर दर्ज करना और केस की जांच करना बिहार पुलिस के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है। इसे राजनीतिक केस बना दिया गया है।
– इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बावजूद इसके कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है लेकिन बिहार पुलिस ऑफिसर को क्वांरटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है।
– वहीं, सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस सबूतों को नष्ट कर रही है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह (Sushant Singh Father KK Singh) ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 28 जुलाई को पटना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस एफआईआर में केके सिंह ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें खुदकुशी के लिए उकसाने और पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया था। जिसके बाद बिहार पुलिस भी इस केस की जांच कर रही थी। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। शुरुआत में मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला बताया था। हालांकि अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant Singh Rajput Case: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पुलिस ऑफिसर को क्वारंटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.