हाल ही में पुलिस ने एक वीडियो के द्वारा अपना बयान (Bandra Police Statement) जारी किया है। जिसमें पुलिस कहती है, ‘सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अभी तक बांद्रा पुलिस ने 27 लोगों का बयान लिया है। सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को कूपर हॉस्पिटल से मिली है। जिसमें कूपर हॉस्पिटल के पांच डॉक्टरों की टीम ने साइन किए हैं। पुलिस ने आगे कहा कि सुशांत की मौत का कारण डॉक्टर ने साफ तौर पर फांसी पर लटकने को बताया है। सुशांत ने सुसाइड क्यों किया इस पर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।’
इसके बाद पुलिस कहती है कि ‘सोशल मीडिया (Social Media) पर अलग-अलग तरह की खबरें दी जा रही है। लेकिन हम आपको आश्वस्त करते हैं कि मुंबई पुलिस इस सेंसिटिव केस को बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से हैंडल कर रही है और आप पुलिस में विश्वास रखें। जो सच है वो पुलिस सबके सामने लाएगी।’
आपको बता दें कि पुलिस ने उन खबरों और रिपोर्ट्स को भी पढ़ना शुरू किया है जिनमें सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिए बगैर उन पर तीखे हमले किए गए। इन खबरों में सुशांत को आवारा, गैरजिम्मेदार और चरित्रहीन साबित करने की कोशिशें की गईं। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के साथ कॉन्ट्रेक्ट की कॉपी भी मंगवाई गई है। इसमें भी जांच जारी है कि यशराज के साथ तीसरी फिल्म ‘पानी’ आखिरकार क्यों नहीं बन पाई। इसके अलावा रिया चक्रवर्ती को जल्द ही मुंबई पुलिस दूसरे राउंड की पूछताछ के लिए फिर से बुलाने की कानूनी प्रक्रिया पर विचार कर रही है।