बॉलीवुड

Sushant Singh Rajput Case में फिर आया नया मोड़, इन सेलेब्स की बढ़ेगी मुसीबत.. 85 गैजेट्स से सुलझेगा केस!

सुशांत केस की जांच को एनसीबी ने बढ़ाया आगे
85 गैजेट्स को फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के पास रिकवरी के लिए भेजा
सेलेब्स के फोन और लैपटॉप से खुलेगा बड़ा राज?

Dec 16, 2020 / 01:12 pm

Neha Gupta

Sushant Singh Rajput case

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को लंबा समय बीत चुका है लेकिन इस मामले का निष्कर्ष अभी तक निकलकर सामने नहीं आ पाया है। तीन जांच एजेंसियां एनसीबी (NCB), सीबीआई (CBI) और ईडी अभी भी केस को देख रहे हैं। सीबीआई हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग एंगल (Drug angle) पर छानबीन कर रही है। जिसमें कई सेलेब्स से अब तक पूछताछ की चुकी है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) को ड्रग रखने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), सारा अली खान (Sara Ali Khan), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जमा कराया गया था। अब इनकी रिकवरी शुरू कर दी गई है।

Year Ender 2020: वो 10 सेलेब्स जो इस साल बने माता-पिता, शिल्पा से लेकर अमृता राव के घर गूंजी किलकारियां

सुशांत के निधन के बाद सामने आए ड्रग मामले में अभी तक जितने भी सेलेब्स का कनेक्शन इस केस में पाया गया है। उन सभी के सितारों के हाई-एंड फोन की जांच शुरू कर दी गई है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए सभी गैजेट्स को गुजरात फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के पास भेजा हुआ है। गांधीनगर के द डायरेक्टरेट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज में लगभग 85 गैजेट्स भेजे गए हैं। जिसमें लैपटॉप और पेन ड्राइव भी शामिल है। इन सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ से डिलीट किया गया डाटा रिकवर किया जा रहा है।

पति अनस के साथ Sana Khan की रोमांटिक तस्वीरों पर धर्म के रखवालों को हुआ ऐतराज, बोले- पर्दे में रखना चाहिए

कई ऐसे वीडियो, फोटोज और चैट हैं जिन्हें डिलीट कर दिया गया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम इसे रिकवर करने के बाद एनसीबी को इसकी पूरी जानकारी देगी। इसके बाद एनसीबी आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी। जाहिर है कि डिलीट किए गए डाटा से कुछ अहम सुराग भी मिल सकते हैं जिनका कनेक्शन सुशांत की मौत से हो। एनसीबी पूरा डाटा सीबीआई को भी सौंपेगी ताकि सुशांत केस को सुलझाने में मदद मिल सके।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant Singh Rajput Case में फिर आया नया मोड़, इन सेलेब्स की बढ़ेगी मुसीबत.. 85 गैजेट्स से सुलझेगा केस!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.