वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), सारा अली खान (Sara Ali Khan), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जमा कराया गया था। अब इनकी रिकवरी शुरू कर दी गई है।
सुशांत के निधन के बाद सामने आए ड्रग मामले में अभी तक जितने भी सेलेब्स का कनेक्शन इस केस में पाया गया है। उन सभी के सितारों के हाई-एंड फोन की जांच शुरू कर दी गई है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए सभी गैजेट्स को गुजरात फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के पास भेजा हुआ है। गांधीनगर के द डायरेक्टरेट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज में लगभग 85 गैजेट्स भेजे गए हैं। जिसमें लैपटॉप और पेन ड्राइव भी शामिल है। इन सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ से डिलीट किया गया डाटा रिकवर किया जा रहा है।
कई ऐसे वीडियो, फोटोज और चैट हैं जिन्हें डिलीट कर दिया गया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम इसे रिकवर करने के बाद एनसीबी को इसकी पूरी जानकारी देगी। इसके बाद एनसीबी आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी। जाहिर है कि डिलीट किए गए डाटा से कुछ अहम सुराग भी मिल सकते हैं जिनका कनेक्शन सुशांत की मौत से हो। एनसीबी पूरा डाटा सीबीआई को भी सौंपेगी ताकि सुशांत केस को सुलझाने में मदद मिल सके।