आदित्य ठाकरे ने ट्विटर (Aaditya Thackeray Tweet) पर लिखा, ‘ये तुच्छ राजनीति है, पर मैंने संयम बरता है।’ इसके साथ ही उन्होंने एक लंबे चौड़े नोट में लिखा, ‘मुंबई पुलिस इसकी गहराई से जांच पड़ताल कर रही है और महाराष्ट्र पुलिस की ख्याति पूरी दुनिया में है। लेकिन कुछ लोग जो मूल रूप से कानून पर भरोसा नहीं करते, वो लोग अफवाहें फैलाकर और माहौल बिगाड़ कर दिशा भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। बॉलीवुड से अपने कनेक्शन को लेकर आदित्य ने कहा, बॉलीवुड मुंबई का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इनमें से कई लोगों से मेरे व्यक्तिगत संबंध भी हैं और ऐसा होना कोई गुनाह नहीं है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदायक है।’
आदित्य ठाकरे ने आगे लिखा, ‘जिन लोगों को महाराष्ट्र सरकार की वर्तमान सरकार की लोकप्रियता और उसके काम से चिढ़ है उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर गंदी राजनीति करना शुरू कर दिया है। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले को लेकर व्यक्तिगत रूप से मुझ पर और पूरे ठाकरे परिवार पर कीचड़ उछाला जा रहा है। इस सब के पीछे वो लोग हैं जो अपनी राजनीतिक विफलता से हताश हैं। किसी की लाश पर रोटियां सेकने की यह हरकत पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली है।’
इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘बाला साहब ठाकरे का पोता होने के नाते ये बात मैं पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि मेरे हाथ से कभी कोई ऐसा काम नहीं होगा जिससे महाराष्ट्र की, शिवसेना की या ठाकरे परिवार की प्रतिष्ठा पर कोई आंच आए।’