दरअसल, दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज सिंह बबलू (Neeraj Singh Bablu) ने फिल्म की डिजिटल रिलीज को अभिनेता के खिलाफ साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सुशांत की आत्मा के साथ गलत किया जा रहा है। डिजिटल रिलीज करने से साफ है कि उनके खिलाफ अभी भी साजिश की जा रही है।
नीरज सिंह बबलू आगे कहते हैं कि ‘दिल बेचारा के निर्मताओं का हम विरोध करते हैं। फिल्म का सिनेमा हॉल में रिलीज होना अलग महत्व रखता है। पता चल पाता है कि कितने लोगों ने फिल्म को देखा। क्या रिकॉर्ड बनाया। डिजिटल पर तो वह पता भी नहीं चलता है।’ वह कहते हैं कि हमारी गुजारिश है कि इस फैसले को तुरंत बदला जाए और फिल्म को सिनेमाघर में ही रिलीज किया जाए।
सुशांत के चचेरे भाई के अलावा उनके फैंस भी फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से खासा नाराज हैं। फैंस लगातार डिमांड कर रहे हैं कि फिल्म को थियेटर में ही रिलीज किया जाए। जिससे वह अपने स्टार को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देख पाएं। आपको बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए ट्वीट किया है, “एक कहानी प्यार, उम्मीद और अंतहीन यादों की। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का जश्न, जो सभी के मन में हमेशा रहेगी और सबका प्यार पाती रहेगी। ‘दिल बेचारा सभी के लिए 24 जुलाई को आ रही है।”