सुशांत सिंह राजपूत(sushant singh rajput case ) के केस में ऐसे और कई खुलासे सामने आ रहे है जिससे यह केस सुलझने की बजाए उलझता जा रहा है कि जिसके चलते (investigation of Sushant Singh Rajput’s death)मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच काफी तनातनी भी होने लगी है। अब मुंबई पुलिस ने बिहार की पुलिस को सुशांत मामले के कागजात देने यह कहते हुए इनकार कर दिया है। कि बिहार पुलिस के पास इस केस की जांच करने का अधिकार नहीं है,साथ ही उन्होंने इस बात को भी साफ किया है कि सुशांत सिंह राजपूत के घर पर 13 जून को कोई पार्टी नहीं हुई थी।
हाउस हेल्पर ने भी कहा था, नहीं हुई सुशांत के घर कोई पार्टी
इससे पहले सुशांत के हाउस हेल्प ने भी बिहार पुलिस को दो घंटे चली पूछताछ में साफ बताया था कि 13 जून को सुशांत ने रात का डिनर करने के बाद अपने बेडरूम में चले गए थे और 14 जून की सुबह वो जल्दी उठ गए थे।
इसी के साथ उन्होंने इस बात को भी साफ किया था कि सुशांत ने उस रात ना तो बाहर जाकर कोई पार्टी अटेंड की थी और ना ही उन्होंने अपने घर पर कोई पार्टी रखी थी।
बता दें कि रात 2 बजे के आसपास सुशांत के गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और अपने दोस्त महेश शेट्टी को कॉल करने वाली बाते सामने आई हैं। लेकिन दोनों ने ही सुशांत का फोन नहीं उठाया था। इसके बाद सुशांत ने अपने पिता से भी बात करने की कोशिश की थी। लेकिन मिस्ड कॉल करके ही फोन को कट कर दिया था। जिससे उनकी बात नही हो पाई। 14 जून (Sushant Singh Rajput died on June 14)को बांद्रा के अपने फ्लैट में सुशांत ने सुसाइड कर लिया था।