बॉलीवुड

सुशांत ने 3 लाख रुपए के हिसाब से किराए पर लिया था फार्म हाउस, यहीं पर रहकर चक्रवर्ती परिवार करता था काला जादू

लोनावला स्थित फार्महाउस को सुशांत ने लिया था किराए पर
हर महीने 2.5-3.0 लाख रुपए चुका रहे थे

Aug 05, 2020 / 05:49 pm

Pratibha Tripathi

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput suicide)की मौत के बाद कई बड़ी खुलासे सामने आए है जो हर किसी के लिए काफी चौका देने वाले साबित हुए है। अभी हाल ही में एक फार्महाउस के मैनेजर ने इस बात का खुलासा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत(sushant singh rajput) ने लोनावला स्थित फार्महाउस किराए पर लिया था जिसका किराया वो हर महिने 2.5-3.0 लाख रुपए चुकाया करते थे और इसी फार्महाउस में रहकर रिया अपने पूरे परिवार के साथ पूजा पाठ करने आया करता था।

मुंबई से 95 किमी. दूर है यह फार्महाउस

जानकारी के मुताबिक, मुंबई से करीब 95 किमी. दूर हैंगआउट विला नाम के इस फार्महाउस में सुशांत(Sushant Singh Rajput owned a farmhouse) अपनी परेशानी का वक्त गुजारने वहीं जाया करते थे। दो साल से सुशांत के साथ काम कर रहे उनके दोस्त राहुल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने कभी भी सुशांत को किसी परेशानी या डिप्रेशन में नहीं देखा था। वे जब भी(Sushant Singh Rajput Farmhouse) फार्महाउस पर होते थे, तब हंसते-मुस्कराते हुए एन्जॉय किया करते थे। उनके मुताबिक, सुशांत महीने में तीन से चार बार फार्महाउस पर आते थे। कभी-कभी हफ्ते में दो बार भी पहुंच जाया करते थे।

सुशांत क्या करते थे फार्महाउस पर?

राहुल के मुताबिक, सुशांत को प्लांटेशन और खेती का बहुत शौक था वो यहां पर आकर बड़ा सुकून सा महसूस करते थे। कभी-कभी रिया चक्रवर्ती भी उनके साथ फार्म हाउस पर मौजूद रहती थीं। और यही पर रहकर वो अपने परिवार के साथ पूजा- पाठ भी किया करती थीं।

राहुल ने बताया कि सुशांत का सारा काम रिया के हाथों पर था उसने सुंशात के सभी पुराने कर्मचारियों को निकाला गया था, जिसमें उनका नाम भी शामिल था। हालांकि, अगले दिन ही उन्हें वापस बुला लिया गया था। राहुल के मुताबिक, उन्हें हटाने वालों में सिद्धार्थ पिठानी भी शामिल थे।

रिया की पूजा की बात पहले भी सामने आ चुकी

पिछले दिनों सुशांत का बैंक स्टेटमेंट जब सामने आया था तब उससे पता चला था कि रिया ने पिछले साल जुलाई और अगस्त में सुशांत के अकाउंट से करीब 5 बार पूजा-पाठ के नाम से लाखों रूपए निकाले थे। इस दौरान अभिनेता के परिवार ने आरोप लगाया था कि रिया ने इस पैसे का इस्तेमाल सुशांत के खिलाफ जादू-टोना करने के लिए किया था। इससे भी पहले सुशांत की बहन मीतू एक नौकर के हवाले से यह दावा कर चुकी हैं कि रिया सुशांत पर काला जादू करती थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सुशांत ने 3 लाख रुपए के हिसाब से किराए पर लिया था फार्म हाउस, यहीं पर रहकर चक्रवर्ती परिवार करता था काला जादू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.