रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार पुलिस को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अपने मुंबई के घर में नहीं मिली। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, रिया चक्रवर्ती अपने मुंबई वाले घर से कहीं और चली गई हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बिहार पुलिस की टीम एक्ट्रेस से मिलने उनके घर पहुंची लेकिन वो वहां मौजूद नहीं थी। मंगलवार रात ही रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होते ही वकील सतीश मानेशिंदे (Satish Maneshinde) की एसोसिएट उनके घर पहुंची थी और तीन घंटे तक दोनों में बातचीत हुई थी। खबरें ये भी हैं कि रिया को अभी दूर रहने को कहा गया हो ताकि वो बाद में अग्रिम जमानत पाने के लिए कोर्ट में पेश हो (Rhea Chakraborty was going to file anticipatory bail) सके। वहीं सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह (KK Singh lawyer Vikas Singh claim) का दावा है कि रिया की मुंबई पुलिस से ही कोई मदद कर रहा है।
विकास सिंह ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि एफआई पटना में दर्ज हुई और उसके बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट में स्टे और मुंबई में केस ट्रांसफर करने के लिए पेटिशन फाइल कर दी। इससे ज्यादा क्या प्रूव चाहिए कि मुंबई पुलिस से कोई उसकी मदद कर रहा है।
गौरतलब हो कि अभिनेत्री बिहार पुलिस के सामने नहीं आना चाहती थी क्योंकि वो अग्रिम जमानत दायर करना चाहती थीं। इसके अलावा रिया ने बिहार से केस को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए एक पेटिशन सुप्रीम कोर्ट में भी फाइल (Rhea petition to transfer case in Mumbai) की है। बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने देश के जाने-माने वकील सतीश मानेशिंदे (Rhea hired top lawyer Satish maneshinde) को हायर किया है। ये वहीं लॉयर हैं जो सलमान खान और संजय दत्त का केस हैंडल कर चुके हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने सिर्फ रिया चक्रवर्ती पर ही नहीं बल्कि उनके परिवार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई है। रिया समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है जिसमें उसका भाई, पिता, मां और एक्टर की पुरानी मैनेजर श्रुति मोदी शामिल हैं।