रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे का स्टेटमेंट (Satish Maneshinde statement) एएनआई ने ट्वीट करके लिखा है- इस केस का ट्रांसफर नहीं हो सकता जिसके आधार पर बिहार सरकार का कानूनी तौर पर इसमें हस्तक्षेप नहीं बनता (Rhea lawyer says Bihar government has no legal basis) है। ज़्यादा से ज़्यादा, ये एक ज़ीरो एफआईआर होगी जो मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर दी जाएगी। एक ऐसे केस को सीबीआई को ट्रांसफर करना, जिसमें उनका अधिकार क्षेत्र नहीं है, इसका कानूनी महत्व नहीं (Satish Maneshainde says CBI has no legal sanctity) है। सतीश मानेशिंदे के इस स्टेटमेंट पर कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की तरफ बढ़े कदम को लेकर खुशी जताई जा रही है।
लंबे समय से सुशांत केस में सीबीआई जांच की डिमांड कर रहे सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी खुशी जताई है। उन्होंने बिहार सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी। सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy congrats Nitish Kumar) ने ट्वीट करके लिखा- बधाई हो। आपने अपना वादा निभाया। अब मैं आपसे इसपर सहमत होने की गुज़ारिश करता हूं। कुछ भी हो, सीबीआई जांच जरूरी है और होनी ही चाहिए।
इसके अलावा कंगना रनौत (kangana Ranaut) और शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। शेखर सुमन ने ट्वीट करके लिखा- बदलाव की बयार और क्रांति यहां है। हमारी आवाज सुन ली गई। नितीश कुमार ने सुशांत के लिए सीबीआई जांच के निर्देश दे दिए हैं। शाम तक इंतज़ार कीजिए, अगर सब ठीक रहा तो केंद्र मामले में सीबीआई जांच का आदेश देगा। प्रार्थना कीजिए। हम वहां तक लगभग पहुंच गये हैं।