बॉलीवुड

मुंबई के डीसीपी ने किया बड़ा खुलासा, सुशांत के जीजा ने रिया को लेकर की थी शिकायत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( sushant singh rajput ) की आत्महत्या मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बुधवार मुंबई पुलिस के डीसीपी परमजीत सिंह दहिया (DCP Dahiya) ने बताया कि फरवरी में सुशांत के जीजा आईपीएस ओपी सिंह ने उन्हें रिया चक्रवती पर पुलिस थाने बुलाने और उन पर दवाब बनाने को कहा था…..
 

Aug 05, 2020 / 07:13 pm

भूप सिंह

Sushant Singh Rajput

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( sushant singh rajput ) की आत्महत्या मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बुधवार मुंबई पुलिस के डीसीपी परमजीत सिंह दहिया (DCP Dahiya) ने बताया कि फरवरी में सुशांत के जीजा आईपीएस ओपी सिंह ने उन्हें रिया चक्रवती पर पुलिस थाने बुलाने और उन पर दवाब बनाने को कहा था। दहिया ने कहा कि सुशांत के परिवार को लगता था कि रिया अभिनेता को नियत्रिंत कर रही है और उनका परिवार उसे उनकी जिंदगी से बाहर निकालना चाहता था। हालांकि परिवार ने कोई लिखित में शिकायत नहीं दी थी। ओपी सिंह ने यह बात 18 और 25 फरवरी को वॉट्सऐप पर कही थी।

‘जिस वक्त का इंतजार था वह आ गया’
सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंपने पर उनकी एक्स गर्लफ्रेेंड अंकिता लोखंडे भी इस फैसले से खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके लिए आभार जताया है। अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा,’हम जिस मौके का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार वह आ ही गया…’ पोस्ट के कैप्शन में अंकिता ने आभार…के साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है।

बहन बोलीं—’रक्षाबंधन का तोहफा’
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सीबीआई को जांच की सहमति मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सीबीआई इट इज!!’ श्वेता ने इसे रक्षाबंधन का तोहफा बताया। अपनी पोस्ट के साथ, उन्होंने इस सूचना को फ्लैश करने वाले एक न्यूज चैनल की स्क्रीन का स्नैपशॉट भी साझा किया।

‘करण जौहर को दोषी ठहराना गलत’
अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सुशांत केस में फिल्ममेकर करण जौहर को दोषी ठहराना गलत है। मुझे लगता है कि करण ने अपना खुद कमाया है। एक फिल्मी परिवार में जन्म लेने का मतलब यह नहीं कि आप सक्सेसफुल होंगे। ऐसा नहीं है कि आइटसाइडर स्टार नहीं बन सकता। सुशांत अपने आप में एक बड़ी हस्ती थे। करण ने कई स्टारकिड्स को मौका दिया है तो उन्होंने कई आउडसाइडर्स को स्टार भी बनाया है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी किसी के भाग्य में आड़े आ सकता है।

अपना ऑफिस देने को तैयार
सुशांत केस मामले में गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करते हुए लिखा,’ऐसी खबर है कि बिहार पुलिस को मुंबई में रहने और जांच के लिए कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। मैं अपना ऑफिस, जहां हर तरह की सुविधा है, खाली करने के लिए तैयार हूं। गाड़ी और ड्राइवर भी दूंगा, बिहार पुलिस की जांच नहीं रुकनी चाहिए।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मुंबई के डीसीपी ने किया बड़ा खुलासा, सुशांत के जीजा ने रिया को लेकर की थी शिकायत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.