scriptSuryakumar Yadav : आखिर किस चीज के शौकीन हैं सूर्यकुमार यादव | Suryakumar Yadav crazy about this one thing, not about cricket | Patrika News
बॉलीवुड

Suryakumar Yadav : आखिर किस चीज के शौकीन हैं सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav : टी20 बल्लेबाजी और बल्लेबाजी का एक ऐसा खाका जहां कुछ भी नामुमकिन नहीं। अपने बल्ले को छड़ी की तरह चारों ओर घुमाएं और अपने इशारों पर नचाते है सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav)। क्रिकेट (cricket) की दुनिया पर राज करने वाले और अपने जादू से लाखों लड़कियों के दिलों को धड़काने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) भी रखते हैं एक खास शौक।

Nov 23, 2022 / 04:43 pm

Anju Chaudhary Bajpai

suryakumar_yadav_main.jpg

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav : स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिल्मों (film) के बेहद शौकीन हैं। उन्हें बॉलीवुड फिल्में (bollywood films) देखना बेहद पसंद है। लेकिन कुछ ऐसी फिल्में (bollywood film) है जिनसे वह कभी बोर नहीं होते। सूर्यकुमार यादव की कई पसंदीदा फिल्मों ऐसी हैं जिन्हें देखकर वह कभी बोर नहीं होते।
surya1.jpg
Suryakumar Yadav : हर महान खिलाड़ी करियर में एक ऐसे दौर से गुजरता है जहां उसे सबकुछ अच्छा लगता है। क्रिकेटर (cricketer suryakumar yadav) जितनी शिद्दत से मैच (match) खलते है उतनी ही उम्मिद रखते है कि वह अपना हर खेल जितेंगे। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) से लेकर विराट कोहली (virat kohli) तक या फिर रोजर फेडरर(roger federer) , राफेल नडाल (rafael nadal), पेले (Pele), लियोनेल मेसी (Lionel Messi), हैरी केन (Harry Kane), मेहदी टरेमी (Mehdi Taremi)और (Umran Malik) यह सभी खिलाड़ी अपने खेल में माहिर हैं। इन सभी ने अपने खेल से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना रखी है। कोई क्रिकेट खेलता है, तो कोई फुटबॉल, तो कोई टेनिस प्लेयर है। इन सभी खिलाड़ियों के अपने-अपने शोक है। ऐसा ही एक शोक रखते है भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव जो अपने इस शौक से सभी तरह की टेंशन से हो जाते है दूर। जानिए आखिर क्रिकेटर सूर्यकुमार को किसका शोक।

कैसी फिल्में देखना है पसंद: एक बार सूर्यकुमार ने बॉलीवुड फिल्मों के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें कॉमेडी फिल्में देखना बेहद पसंद हैं क्योंकि इससे उन्हें खुशी मिलती है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें कौन सी फिल्में देखना पसंद है। वीडियो को कैप्शन दिया, ‘अंदाज अपना अपना’ (andaz apna apna) से ‘हेरा फेरी’ (hera pheri) तक (From ‘Andaz Apna Apna’ to ‘Hera Pheri)। इस वीडियों में 106 सेकंड (106 second video) तक सूर्याकुमार यादव ने अपनी पसंदीदा बॉलीवुड (bollywood) कॉमेडी फिल्मों (comdey film) के बारे में बात की थी। (106 seconds of Surya talking about his favourite comedy movies from Bollywood) (WATCH VIDEO)
https://twitter.com/hashtag/OneFamily?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सूर्यकुमार की पसंदीदा फिल्में : इस वीडियो में, सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने कहा कि वह थ्रिलर (thriller films), रोमांस (romantic films), एक्शन (action films) से ज्यादा बहुत सारी कॉमेडी फिल्में (comedy films) देखना पसंद करते हैं क्योंकि यह ‘मुझे वास्तव में खुश रखता है जब मैं एक खेल से वापस आता हूं या मैं ऊब गया हूं और कुछ भी नहीं कर रहा हूं’। उन्होंने ‘अंदाज अपना अपना’ (andaz apna apna), ‘हेरा फेरी’ (hera pheri), ‘चुपके चुपके’ (chupke chupke) जैसी कुछ फेमस बॉलीवुड फिल्मों का भी नाम लिया, जिन्हें वह देखना पसंद करते हैं, चाहे वह कितनी भी बार क्यों न हो।

खास वीडियो : इस वीडियो में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने (famous dialogues) फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के अपने कई पसंदीदा डायलॉग (famous dialogues of bollywood movies) और सीन (famous film scenes) के बारें में बात की। फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में सूर्यकुमार का फेवरेट सीन है जब किडनैपिंग सीन के दौरान आमिर खान (aamir khan) जब परेश रावल (paresh rawal) को अपनी प्लानिंग के बारे में बताते है। इसके अलावा भी कई सीन्स है जो सूर्य को पसंद है।

यह भी पढ़ें

नेहा शर्मा की हॉटनेस और बोल्डनेस के आगे फीकी है सभी एक्ट्रेस….

//?feature=oembed
बोर होने पर क्या करते हैं सूर्यकुमार : अपनी बोरियत को दूर करने के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिल्मों की छोटी क्लिप देखना पसंद करते है और उन फिल्मों के डायलॉग (film dialogue) भी सुनाते हैं। जिसके खेल की आज पूरी दुनिया दीवानी है वह सूर्यकुमार कई बॉलीवुड सेलिब्रिटज के फैन है। कई बार सूर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बॉलीवुड स्टार्स के बर्थडे विश भी पोस्ट किए है।

यह भी पढ़ें

भोजपुरी फिल्मों की सनी लियोन ने बेडरूम से लेकर स्विमिंग पूल…

https://twitter.com/SrBachchan?ref_src=twsrc%5Etfw
फैशन के मामले में बॉलीवुड और हॉलीवुड के स्टार्स को टक्कर देते है सूर्यकुमार। सुर्यकुमार ने अपने दोनों हाथों में टैटू बनवा रखे हैं। सूर्य ने अपनी लेफ्ट गर्दन में स्टार्स शेप स्टाइल में दो टैटू बनवा रखे हैं। तो वही उन्होंने अपने कंधे पर भी टैटू बनवा रखे हैं।
https://twitter.com/surya_14kumar/status/1417135914615119880?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Suryakumar Yadav : आखिर किस चीज के शौकीन हैं सूर्यकुमार यादव

ट्रेंडिंग वीडियो