बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सुरवीन चावला, उनके पति अक्षय ठाकुर और भाई मनविन्दर चावला के खिलाफ होशियारपुर पुलिस ने 40 लाख की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने एक फिल्म के लिए पैसे लिए थे और डबल करने का झांसा दिया था। फगवाड़ा रोड निवासी बिजनेसमैन सत्यपाल गुप्ता और उनके बेटे पंकज गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की है।इस शिकायत में उन्होंने कहा है कि तीनों आरोपियों ने पैसा डबल कराने का भरोसा दिलाकर 2014 में ‘नील बट्टे सन्नाटा’ फिल्म में उनसे 40 लाख रुपए लगवाए थे। काफी समय हो जाने के बाद भी आज तक एक भी रुपया वापस नहीं किया गया। दूसरी ओर सुरवीन के पीआरओ अमीर ने आरोपों को झूठा बताया है। सत्यपाल के मुताबिक 2014 में उन्होंने मूवी में पैसे लगाने के लिए कहा था और कहा था कि इस तरीके से वे जल्दी ही और पैसे कमा सकते हैं।
पीड़ितों के मुताबिक इसी बीच सुरवीन फिल्म रिलीज से पहले पंकज गुप्ता से कई बार मिली भी। इन्हें सुरवीन चावला ने 6 महीने में 70 लाख रुपये लौटाने का भरोसा दिया था। आरोपों के मुताबिक जब उन्होंने अकाउंट स्टेटमेंट हासिल किया तो 40 लाख सुरवीन के पति अक्षर ठक्कर की ओर से जॉर बिचर को दे दिए गए और यह ई-मेल में जानकारी देते रहे कि वह अकाउंट ठीक करेंगे।