इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी बता दें सुरवीन ने प्रेग्नेंट होने की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि वे प्रेग्नेंट हैं और अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रही हैं। सुरवीन चावला ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर कैप्शन डाला कि, ‘जीवन में जब जो घटना होता है, वह तब घटित है। अब यह इस पल में हो रहा है हमारे खुशहाल जीवन में अब और भी खुशियां आने वाली हैं।’
सुवरीन का कॅरियर
इसके अलावा अगर उनके वर्कफ्रंट पर नजर डाले तो सुवरीन इन दिनों कई वेब सीरीज का हिस्सा बनीं। हाल में उन्होंने सैफ अली खान के साथ सेक्रेड गेम्स में बतौर सहायक एक्टर काम किया। इस शो को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है।