खैर, ऐसा पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया हो। बॉलीवुड में अब तक ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिन्होंने लोगों में देशभक्ति का जज्बा बुलंद किया है, और देश की सेना की कहानी बयां की है। तो आज हम आपको उन्हीं कुछ चुनिंदा फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं। तो आइए देखते हैं लिस्ट…
फिल्म ‘लक्ष्य’
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘लक्ष्य’ देशभक्ति से प्रेरित शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने की कहानी बयां की गई है।
फिल्म ‘द गाजी अटैक’
‘द गाजी अटैक’ फिल्म में 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
फिल्म ‘बॉर्डर’
जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ सन 1971 के भारत-पाक युद्ध की कहानी बयां करती है। इस फिल्म को अबतक की सबसे बेहतरीन वॉर फिल्मों में से एक कहा जाता है।
फिल्म ‘मिशन कश्मीर’
‘मिशन कश्मीर’ में पाकिस्तान की करतूत को दिखाया गया है कि किस तरह वह कश्मीर को आतंकवाद का क्रेंद्र बनाने के प्रयास करता है।
फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’
‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ फिल्म 2004 में बनी थी। इस फिल्म में भारतीय आर्मी ने बद्रीनाथ यात्रा पर पाकिस्तान के आतंकी साजिश रचने वाले अफसरों का पर्दाफाश कर उन्हें धूल चटाई थी।