इसी से यह फैन नाराज है। हालांकि अभी तक इस फैन ने केवल अपना दर्द सुसाइड नोट के जरिए दिखाया है। अभी तक सुसाइड नहीं किया है। किसी भी फैन के लिए इस तरह की हरकत गलत है। इस तरह से वह केवल अपने सुपरस्टार को ही नहीं बल्कि परिवार को भी दुखी करता है।
मेकर्स और डायरेक्टर के नाम खत राधे श्याम को लेकर कुछ दिन पहले यह रिपोर्ट सामने आ रही थी कि नवंबर 15 तक इसकी रिलीज या फिर ट्रेलर सामने आ सकता है। अभी तक फिल्म के मेकर्स यूवी क्रिएशन और राधे श्याम के डायरेक्टर राधा कृष्ण ने कोई जानकारी फैंस के साथ शेयर नहीं की है। इस फैन ने मेकर्स और डायरेक्टर के नाम नोट लिखा है। इस फैन ने सारी हद पार करते हुए नोट में लिखा है कि यूवी क्रिएशन और निर्देशक राधा कृष्ण उनकी आत्महत्या के जिम्मेदार हैं।
11 नवंबर को यह खत लिखा गया अपनी जिंदगी में कभी कोई खत नहीं लिखा है। लेकिन पहली बार किसी फिल्म के लिए वह ऐसा खत लिख रहे हैं। हालांकि इस नोट की भाषा तेलुगु है। 11 नवंबर को यह खत लिखा गया है जो कि प्रभास के फैंस के बीच वायरल हो रहा है। बता दें कि फिल्मीबीट हिंदी इस तरह की हरकत का समर्थन नहीं करता है। इस तरह का कदम उठाना अपराध है। याद दिला दें कि प्रभास के लिए साल 2019 में ऐसे ही एक फैन का पागलपन सामने आया था। जब उसने मोबाइल टावर पर चढ़ कर प्रभास से ना मिलने पर खुद की जान देने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें
देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की विदेशी फिल्म The Matrix Resurrection सिनेमाघरों में इस दिन देगी दस्तक
आपको बता दें कि फिल्म 14 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। राधे श्याम एक बहुभाषी फिल्म होगी और गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है। यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है।