मुंबई की तेज बारिश में मीका सिंह की गाड़ी आधी रात को हुई खराब, सड़क के बीच हुआ ये हाल
बादशाह ने जूते फेकने की वजह बताते हुए कही कि जह हमारे पास अच्छे परफॉर्मेंस को देखने के बाद बोलने के लिए कोई शब्द ही नहीं होते है तब वह सम्मान के तौर पर बिना कुछ बोलें अपने जूतें उतारकर इस तरह से सामने रख देते हैं। यह बिना बोले सामने वाले को सम्मान देने का एक डांसिंग की भाषा में दिया जाने वाला संकेत है। यह ज्यादातर पश्चिमी देशों काफी अजमाया जाता है और काफी मशहूर भी है। जब तक वर्तिका, टाइगर पॉप और संचित मंच पर थे तब तक बादशाह ने अपने जूतें बिलकुल भी नहीं पहने। जब जजों ने भी अपने कमैंट्स दे दिए तब रैपर किंग अपने जूतें पहनकर अपनी कुर्सी पर लौट आएं।
बच्चों का टैलेंट को देख रो पड़े बादशाह
सुपर डांसर चैप्टर 4 के सभी बच्चों का टैलेंट देख कही कही बादशाह भावुक भी होते नजर आए थे। अमित और अमरदीप का डांस हो या फिर भावना, नीरजा का इन दोनों के शानदार परफॉर्मेंस देख बादशाह की आंखों में आंसू तक आ गए थे।
Katrina kaif के एक SMS की वजह हुआ था salman khan से ब्रेकअप!,नही करना चाहती थीं सामना
वैसे तो रैप ने अपने शानदार गानों से सबको दीवाना बनाया है। इसके बीच बादशाह केआरके के बयानबाजी को लेकर काफी चर्चा में रहे है। जिसका उन्होंने मुहंतोड़ जवाब भी दिया था। इन दिनों बादशाह आकांक्षा पुरी के साथ मिलकर गाने का नया एलबम तैयार कर रहे हैं।