मुंबई। फिल्मकार देवांग ढोलकिया की आने वाली फिल्म “कुछ कुछ लोचा है” का गाना “आओ ना” जारी किया गया है, जिसमें अभिनेत्री सनी लियोन अभिनेता राम कपूर को रिझाती नजर आएंगी। गाने की वीडियो में सनी लाल रंग की साड़ी में ठीक उसी तरह लटके झटक दिखाती नजर आएंगी, जैसे फिल्म “सागर” के गाने “जाने दो ना” में अभिनेत्री डिंपल कपाडिया लाल रंग की साड़ी में नजर आई थीं।
फिल्म का यह गीत “आओ ना” श्रद्धा पंडित, अंकित तिवारी और अर्को ने गाया है, जो सुपरहिट गाने “जाने दो ना” से प्ररित है। गाना “आओ ना” के निर्माता जी म्यूजिक कंपनी हैं। “आओ ना” से पहले फिल्म “कुछ कुछ लोचा है” के दो गाने “पानी वाला डांस” और “दारू पी के डांस” पहले ही जारी हो चुके हैं। फिल्म में एवलिन शर्मा और नवदीप छाबड़ा ने भी काम किया है। फिल्म आठ मई को प्रदर्शित हो रही है।