बॉलीवुड

सनी लियोनी ने बॉलीवुड स्टार्स को लेकर दिया ऐसा शॉकिंग बयान, किसी ने सोचा भी नहीं होगा

उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह अपने बच्चों को लेकर कतई ट्रोल नहीं होना चाहतीं।

Mar 14, 2019 / 03:51 pm

Mahendra Yadav

sunny leone

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने बॉलीवुड स्टार्स को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। सनी ने कहा कि अभिनेता और अभिनेत्रियां सबसे खराब दोस्त होते हैं क्योंकि वे कभी भी अपने दोस्तों के लिए उपलब्ध नहीं होते। सनी लियोनी ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

 

उन्होंने कहा, ‘मनोरंजन जगत के कलाकार सबसे खराब दोस्त होते हैं क्योंकि वे कभी भी उपलब्ध नहीं होते ..न तो भावनात्मक रूप से और न ही शारीरिक रूप से। कई बार हम खुद अपने जन्मदिन के लिए भी मौजूद नहीं होते, किसी और के जन्मदिन की बात तो छोड़ ही दीजिए।’ उद्योग से मिली प्रशंसा पर सनी ने कहा, ‘उद्योग से प्रशंसा मिलने को लेकर मैं बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं रखती इसलिए मैं कभी निराश नहीं होती।’

 

सनी लियोनी ने खोली बॉलीवुड स्टार्स की पोल, दिया ऐसा शॉकिंग बयान, सोचा भी नहीं होगा आपने

सनी लियोनी को बार-बार ट्रोल किया गया। लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह अपने बच्चों को लेकर कतई ट्रोल नहीं होना चाहतीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं लेकिन मैं नहीं चाहूंगी कि लोग मेरे बच्चों के बारे में बुरी बातें कहें।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सनी लियोनी ने बॉलीवुड स्टार्स को लेकर दिया ऐसा शॉकिंग बयान, किसी ने सोचा भी नहीं होगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.