बॉलीवुड

सनी लियोनी को प्यार में मिला था धोखा, शादी से पहले टूट गया था रिश्ता, ब्रेकअप के बाद ऐसी हो गई थी हालत

सनी लियोनी ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने शादी के दो महीने पहले ब्रेकअप कर लिया था।

Apr 08, 2024 / 12:39 pm

Swati Tiwari

सनी लियोनी को प्यार में मिला था धोखा

सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में रहती हैं। एक्ट्रेस ने आज इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। हाल ही में सनी लियोनी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है। सनी ने एक शो के एपिसोड में बताया कि डेनियल से शादी के पहले उनकी सगाई किसी और शख्स से हुई थी। इस समय एक्ट्रेस तनुज विरवानी (Tanuj Virwani) के साथ डेटिंग रियलिटी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला X5: एक्स स्क्वीज मी प्लीज’ को होस्ट कर रही हैं।

स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) के एक एपिसोड में सनी लियोनी ने कहा, “अपने पति से मिलने से पहले मेरी भी एक बार सगाई हो चुकी थी। मुझे लग रहा था कि कुछ गलत है, और सचमुच कुछ गलत था। वो मुझे धोखा दे रहा था। मैंने बस उससे पूछा कि क्या वो अब मुझसे प्यार करता है, और उसने कहा, ‘नहीं, मैं अब तुमसे प्यार नहीं करता। ये हमारी शादी से दो महीने पहले की बात है। हवाई में डेस्टिनेशन वेडिंग(Destination Wedding) के लिए सभी तैयारी पूरी हो गई थी। ड्रेस भी फाइनल हो गई थी। ये मेरी जिंदगी का सबसे बुरा अहसास था।

यह भी पढ़ें

Monkey Man: हनुमान पर बनी ये हॉलीवुड फिल्म इंडिया में नहीं हो पा रही रिलीज, आखिर क्यूं

ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस टूट चुकी थीं पर भगवान ने डेनियल (Daniel) को उनकी जिंदगी में किसी फरिश्ते की तरह भेजा। सनी ने बताया कि, “मेरे पति, जो मेरी मां के निधन के समय मेरे साथ मौजूद थे। मेरे पिता का निधन हुआ तब भी वो मेरे साथ थे और तब से लेकर आज तक वो मेरे साथ हैं ऊपर वाले के पास तुम्हारे लिए बेहतरीन प्लान होता है, जो तुम डिजर्व करते हो”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सनी लियोनी को प्यार में मिला था धोखा, शादी से पहले टूट गया था रिश्ता, ब्रेकअप के बाद ऐसी हो गई थी हालत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.