स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) के एक एपिसोड में सनी लियोनी ने कहा, “अपने पति से मिलने से पहले मेरी भी एक बार सगाई हो चुकी थी। मुझे लग रहा था कि कुछ गलत है, और सचमुच कुछ गलत था। वो मुझे धोखा दे रहा था। मैंने बस उससे पूछा कि क्या वो अब मुझसे प्यार करता है, और उसने कहा, ‘नहीं, मैं अब तुमसे प्यार नहीं करता। ये हमारी शादी से दो महीने पहले की बात है। हवाई में डेस्टिनेशन वेडिंग(Destination Wedding) के लिए सभी तैयारी पूरी हो गई थी। ड्रेस भी फाइनल हो गई थी। ये मेरी जिंदगी का सबसे बुरा अहसास था।
यह भी पढ़ें