बॉलीवुड

लॉकडाउन के बीच Sunny Leone भारत छोड़ पहुंची अमेरिका, कहा- बच्चे यहां सुरक्षित हैं

भारत छोड़ सनी लियोनी (Sunny Leone) पहुंची अमेरिका
पति और तीनों बच्चों के साथ पहुंच गई हैं लॉस ऐंजलिस (Los Angeles)
कहा- बच्चे यहां कोरोना से ज्यादा सुरक्षित

May 11, 2020 / 09:12 pm

Neha Gupta

Sunny Leone with husband and children

नई दिल्ली | लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अपने पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) और तीनों बच्चों के साथ भारत छोड़कर यूएस पहुंच गई हैं। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सनी का मानना है कि उनके बच्चे वहां ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। सनी ने इस बात की जानकारी एक पोस्ट साझा करके दी है जिसमें वो अपने बच्चों के साथ अमेरिका वाले घर के गार्डन एरिया में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं।

देश में लॉकडाउन है, लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है लेकिन सनी लियोनी अपने परिवार के साथ भारत से यूएस पहुंच गई हैं। सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर मदर्स डे पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- सभी मांओं को हैप्पी मदर्स डे। जब आपकी जिंदगी में बच्चे होते हैं तो आप खुद से ज्यादा उनके बारे में सोचते हैं। मैं और डेनियल अपने बच्चों को वहां लेकर आए हैं जहां हमें लगता है कि अदृश्य कोरोना वायरस से हम ज्यादा सुरक्षित रहेंगे और वो जगह है एक घर से दूर हमार दूसरा घर जो लॉस एंजलिस में है। मुझे पता है मेरी मां भी यही चाहती होंगी। मां मैं आपको याद करती हूं। हैप्पी मदर्स डे।

वहीं डेनियल वेबर ने भी एक फोटो शेयर की है जिससे पता चल रहा है वो अमेरिका पहुंच गए हैं। हालांकि कई लोग ये बात जानना चाह रहे थे कि लॉकडाउन के बीच आखिर सनी विदेश पहुंची कैसे? जिसका जवाब डेनियल ने कमेंट में दिया और लिखा- गोवत फ्लाइट से विदेश पहुंचे हैं। बता दें कि मुंबई में सनी अक्सर अपने बच्चों को टहलाते हुए नजर आ जाती थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लॉकडाउन के बीच Sunny Leone भारत छोड़ पहुंची अमेरिका, कहा- बच्चे यहां सुरक्षित हैं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.