बॉलीवुड

Sunny Leone ने खेला फुटबॉल, बोलीं- खूबसूरती के अलावा भी कई टैलेंट हैं

सनी लियोनी ने खेला फुटबॉल
फुटबॉल खेलते हुए शेयर किया वीडियो तो फैंस करने लगे तारीफ
सनी ने कहा- सिर्फ चेहरा ही खूबसूरत नहीं है बल्कि टैलेंट भी है

Jan 25, 2021 / 02:57 pm

Neha Gupta

Sunny Leone

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) सोशल मीडिया (social media) पर खूब एक्टिव रहत हैं। वो आए दिन अपने फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने पानीपूरी खाते हुए वीडियो शेयर किया था और फैंस को उनका क्यूट अंदाज बेहद पसंद आया था। अब सनी ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपना टैलेंट दिखा रही हैं। वीडियो में सनी फुटबॉल (Football) खेलती हुई नजर आ रही हैं। सनी बेहतरीन तरीके से फुटबॉल खेल रही हैं और फैंस उनके इस टैलेंट के भी दीवाने हो गए हैं। सनी बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ फुटबॉल खेलती हुई नजर आ रही हैं।

सनी लियोनी ने अपने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- सिर्फ प्यारा चेहरा ही नहीं!! बल्कि टैलेंट्स भी हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी बॉल को पकड़ती हैं और फिर सिर और पैर से किक मारती हैं।

https://twitter.com/SunnyLeone/status/1353331472225210373?ref_src=twsrc%5Etfw
सनी ने इस दौरान व्हाइट कलर की टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई हैं। सनी किसी पार्क में नजर आ रही हैं। उनके चारों तरफ ग्रीनरी नजर आ रही है।

सनी के वीडियो को लेकर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। इससे पहले सनी अपने पति डेनियल, बेटी निशा(Nisha), बेटे अशेर(Asher) और नोहा(Noah) के साथ स्पॉट की गई थीं। सभी डिनर पर जाते हुए देखें गए थे। बता दें कि सनी लियोनी जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म कोका कोला और रंगीला में नजर आएंगी। सनी के पास काम की कमी नहीं है। उनके पास इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम है। वेब सीरीज अनामिका में भी सनी दिखाई देंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sunny Leone ने खेला फुटबॉल, बोलीं- खूबसूरती के अलावा भी कई टैलेंट हैं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.