मुंबई। अभिनेत्री सनी लियोन ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने नए साल के मौके पर शाहरुख की फिल्म 'रईस' से 'लैला मैं लैला' पर प्रस्तुति देने के लिए 4 करोड़ रुपए को ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर यह खबर सही होती, तो इससे वह बहुत खुश होतीं। सनी ने आईएएनएस से कहा, "काश यह सच होता कि मुझे मुंबई में मेरे गीत पर प्रस्तुति देने के लिए 4 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। काश, यह सच हो, लेकिन दुर्भाग्य से यह सच नहीं है।"