सनी लियोनी की जिंदगी खुली किताब की तरह है। चाहे बचपन में स्कूल में झेली तकलीफें हों या अडल्ट फिल्मों में एंट्री की कहानी, हर पहलू सबके सामने है। सभी जानते हैं कि सनी ने अपनी मर्जी से अडल्ट इंडस्ट्री (Sunny Leone porn movie) में कदम रखा था। उनकी एंट्री हिट रही और उन्होंने सबको पीछे छोड़ टॉप पोजीशन हासिल की। इन सभी के बाद सनी भेरत आ गई और सबसे पहले बिग बॉस शो में नजर आईं।
2011-12 में भारत आने के बाद रियलिटी शो बिग बॉस और महेश भट्ट की (Sunny Leone film) फिल्म जिस्म 2 में काम करने के बाद सनी का नाम बॉलीवुड में भी छा गया। पहले तो कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके स्पोर्ट में नहीं थे, लेकिन बाद में जब सनी के सपोर्ट में कई बड़े स्टार्स उतरे तो सभी का मुंह बंद हो गया। इसके बाद सन्नी ने एकता कपूर की रागिनी एमएमएस 2 में काम किया। इस फिल्म में उनका ‘बेबी डॉल’ गाना बेहद फेमस हुआ। इस फिल्म ने 65 करोड़ रुपए कमाए। सन्नी ने वर्ष 2014 में बनी फिल्म हेट स्टोरी 2 में ‘पिंक लिप्स’ आइटम सॉन्ग में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया।
दौलत, शोहरत और नाम कमा चुकी सनी लियोनी आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। एक्ट्रेस के मोबाइल नंबर के छिपे है उनका डेट ऑफ बर्थ। जल्द ही अनुराग कश्यप की ‘कैनेडी’ में जलवा दिखाने को तैयार सनी लियोनी का नाम फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही अमीर अभिनेत्रियों में लिया जाता है। सनी लियोनी कई हिन्दी मूवीज में अपना भौकाल दिखा चुकी हैं। सनी लियोनी (Sunny Leone) का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) की बहुत ही अमीर अभिनेत्रियों (Rich Actresses) में लिया जाता है। सनी हर फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए तक की फीस वूसलती हैं। इसके साथ वो कुछ बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करके भी बेहतरीन कमाई करती हैं। (net worth) सनी लियोनी 100 करोड़ के आस पास की दौलत की मालकिन हैं।
सनी का लॉस एंजेलेस में आलिशान गर है जिसकी कीमत 19 करोड़ के आस-पास बताई जाती है। साथ ही इसके एक्ट्रेस के कार कलेक्शन में 1.15 करोड़ की मसेरात गिबली, मसेरात गिबली नेरिसिमो, 1.93 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7सीरीज, 60 से 72 लाख की ऑडी ए5 सेडान और 70 लाख की मर्सिडीज जीएल 350 डी के साथ कई और भी लग्जरी कारें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का MMS वीडियो हुआ लीक
सनी का लॉस एंजेलेस में आलिशान गर है जिसकी कीमत 19 करोड़ के आस-पास बताई जाती है। साथ ही इसके एक्ट्रेस के कार कलेक्शन में 1.15 करोड़ की मसेरात गिबली, मसेरात गिबली नेरिसिमो, 1.93 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7सीरीज, 60 से 72 लाख की ऑडी ए5 सेडान और 70 लाख की मर्सिडीज जीएल 350 डी के साथ कई और भी लग्जरी कारें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें