बॉलीवुड

दौलत, शोहरत और कौन हैं Sunny Leone, जाने एक्ट्रेस के मोबाइल नंबर के छिपे हैं कितने राज

Sunny Leone: दौलत, शोहरत और करोड़ों की मालकिन सनी लियोनी आखिर कौन हैं। उनकी पहचान क्या है। क्या वाकई में बॉलीवुड में आने से पहले किया करती थी पॉर्न फिल्म, क्या राज छिपा है उनके मोबाइल नंबर के छिपे। जानिए सभी राज जो जुड़े हैं सनी की जिंदगी से।

Apr 25, 2023 / 09:54 pm

Anju Chaudhary Bajpai

Sunny Leone

Sunny Leone truth behind Porn films: पॉर्न इंडस्ट्री से कभी तालुका रखने वाली सनी लियोनी आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। लेकिन एक वक्त था जब सनी कनाडा के सारर्निया में रहा करती थी। स्कूल टाइम के वक्त से ही सनी को चमक-दमक की जिंदगी पसंद थी। वह शुरू से ही लग्जरी लाइफ की शौकीन थी। सनी की बहनें और एक भाई है। सनी और उनके भाई संदीप की बॉन्डिंग बेहद खास है। सनी ने अपना नाम भी भाई से ही चुराया है। दरअसल सनी के भाई संदीप के घर का नाम सनी था। जब उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री में एंट्री ली तो करनजीत को एक नया नाम चाहिए था। जब उनसे नाम के लिए पूछा गया तो उनके दिमाग में सबसे पहला नाम सनी आया। बस यहीं से करनजीत कौर से इस तरह बनी ‘सनी लियोन’। ये नाम उनके लिए इतना लकी रहा कि ना केवल पॉर्न इंडस्ट्री में उन्होंने एक मुकाम हासिल किया। बल्कि आज बॉलीवुड में भी उनका नाम है।
https://youtu.be/yP9KiFTyBks
सनी लियोनी की जिंदगी खुली किताब की तरह है। चाहे बचपन में स्कूल में झेली तकलीफें हों या अडल्ट फिल्मों में एंट्री की कहानी, हर पहलू सबके सामने है। सभी जानते हैं कि सनी ने अपनी मर्जी से अडल्ट इंडस्ट्री (Sunny Leone porn movie) में कदम रखा था। उनकी एंट्री हिट रही और उन्होंने सबको पीछे छोड़ टॉप पोजीशन हासिल की। इन सभी के बाद सनी भेरत आ गई और सबसे पहले बिग बॉस शो में नजर आईं।

https://youtu.be/m3UA3Hr4SWY
2011-12 में भारत आने के बाद रियलिटी शो बिग बॉस और महेश भट्ट की (Sunny Leone film) फिल्‍म जिस्म 2 में काम करने के बाद सनी का नाम बॉलीवुड में भी छा गया। पहले तो कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके स्पोर्ट में नहीं थे, लेकिन बाद में जब सनी के सपोर्ट में कई बड़े स्टार्स उतरे तो सभी का मुंह बंद हो गया। इसके बाद सन्नी ने एकता कपूर की रागिनी एमएमएस 2 में काम किया। इस फिल्म में उनका ‘बेबी डॉल’ गाना बेहद फेमस हुआ। इस फिल्म ने 65 करोड़ रुपए कमाए। सन्नी ने वर्ष 2014 में बनी फिल्म हेट स्टोरी 2 में ‘पिंक लिप्स’ आइटम सॉन्ग में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया।
https://youtu.be/OMnzf4OHlOw
दौलत, शोहरत और नाम कमा चुकी सनी लियोनी आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। एक्ट्रेस के मोबाइल नंबर के छिपे है उनका डेट ऑफ बर्थ। जल्द ही अनुराग कश्यप की ‘कैनेडी’ में जलवा दिखाने को तैयार सनी लियोनी का नाम फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही अमीर अभिनेत्रियों में लिया जाता है। सनी लियोनी कई हिन्दी मूवीज में अपना भौकाल दिखा चुकी हैं। सनी लियोनी (Sunny Leone) का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) की बहुत ही अमीर अभिनेत्रियों (Rich Actresses) में लिया जाता है। सनी हर फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए तक की फीस वूसलती हैं। इसके साथ वो कुछ बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करके भी बेहतरीन कमाई करती हैं। (net worth) सनी लियोनी 100 करोड़ के आस पास की दौलत की मालकिन हैं।

यह भी पढ़ें

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का MMS वीडियो हुआ लीक




https://youtu.be/xycd6Kgk27c
सनी का लॉस एंजेलेस में आलिशान गर है जिसकी कीमत 19 करोड़ के आस-पास बताई जाती है। साथ ही इसके एक्ट्रेस के कार कलेक्शन में 1.15 करोड़ की मसेरात गिबली, मसेरात गिबली नेरिसिमो, 1.93 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7सीरीज, 60 से 72 लाख की ऑडी ए5 सेडान और 70 लाख की मर्सिडीज जीएल 350 डी के साथ कई और भी लग्जरी कारें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

Urfi Javed ने ट्रांसपेरेंट टॉपलेस बंदूक लुक से मचाई तबाही, Uorfi ने लुक को बताया Badass

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दौलत, शोहरत और कौन हैं Sunny Leone, जाने एक्ट्रेस के मोबाइल नंबर के छिपे हैं कितने राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.