17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वो गंदे मैसेज और जान से मारने की धमकी देता, उस दिन वो मेरे घर आया और मैंने चाकू….’: सनी लियोनी

Sunny Leone ने अपनी लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स शेयर किए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 25, 2019

'वो गंदे मैसेज और जान से मारने की धमकी देता, उस दिन वो मेरे घर आया और मैंने चाकू....': सनी लियोनी

'वो गंदे मैसेज और जान से मारने की धमकी देता, उस दिन वो मेरे घर आया और मैंने चाकू....': सनी लियोनी

बॅालीवुड इंडस्ट्री की हॅाट एक्ट्रेस Sunny Leone देश की उन अदाकाराओं में से एक हैं जिनके फैंस की देश में भरमार है। एक्ट्रेस ने अपने हॅाट अंदाज से सभी लड़को के दिलों में खास जगह बनाई हुई है। लेकिन सनी के लिए बॅालीवुड का सफर आसान नहीं था। हाल में सनी एक्टर Arbaaz Khan के शो 'Pinch' का हिस्सा बनी। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स शेयर किए।

एक्ट्रेस ने बेहद खौफनाक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक शख्स की हरकतों के चलते वे काफी डर गईं थीं।

सनी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ट्रोलिंग करने पर किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है? इस पर सनी ने कहा,' हां मैंने ऐसा किया है। मैंने उसे ब्लॉक भी कर दिया था और वो एक बेहतरीन फीलिंग थी। वो एक ऐसा शख्स था जिसे हम जानते थे। वो अब गायब हो चुका है। हमने उसके खिलाफ मुंबई के साइबर क्राइम यूनिट में शिकायत भी दर्ज कराई थी क्योंकि उसने मुझे मानसिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचाया था।'

सनी ने आगे बताया कि कैसे उस शख्स के फॉलोअर्स सनी के टाइमलाइन पर बेहद गंदे कमेंट्स करने लगे थे और वे काफी हिंसक कमेंट्स भी करते थे। सनी ने कहा, 'उसने मुझे धमकाया, मेरे परिवार वालों को धमकाया। वो मेरे घर तक पहुंच गया था। अगर मैं उसके शहर में होती तो वो मुझे हर्ट करने की कोशिश करते। कुछ लोग मेरे घर तक पहुंच गए थे। वो मेरे लिए बेहद डरावना दौर था। मैं अपने हाथ में चाकू लेकर अपने दरवाजे की तरफ कदम बढ़ा रही थी क्योंकि उस समय मेरे पति डेनियल घर पर नहीं थे क्योंकि वे लॉस एंजेलेस गए हुए थे। वो काफी डरावना दौर था।'