1. सामने आई सनी की बचपन की तस्वीरें
सनी की इस बॅायोपिक में उन तस्वीरों को दिखाया गया जो शायद ही कहीं देखी गई हों।
2. पहली बार बनी किसी मैग्जीन का कवर पेज
पहली बार सनी पेंट हाउस नाम की मैग्जीन का कवर पेज बनी थीं। उस दौरान की तस्वीरों में तो सनी को पहचानना ही मुश्किल है। उस मैग्जीन के कवर पेज में उनके पोर्न स्टार होने की बात लिखी हुई है।
3. भारत की सबसे ज्यादा गूगल की जाने वाली सेलेब्रिटी
सनी लियोनी ने अपने मोशन पोस्टर में यह बात जारी की है कि वह इस देश की सबसे ज्यादा गूगल की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।
4. जब पोलिटिकल पार्टीज ने सनी को किया था बैन
सनी लियोनी के वो बुरे दिन जब उन्हें कुछ लोग पसंद कर रहे थे वहीं कुछ लोगों ने उन्हें बैन करने की मांग की थी। कई पोलिटिकल पार्टियों ने उन्हें भारत से बैन करने को कहा था।
5. सनी लियोनी ने फिल्म के मोशन पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया। इसे अपलोड कर उन्होंने लिखा, ‘मेरी जिंदगी जल्द एक खुली किताब होगी..करनजीत कौर से सनी लियोनी तक की मेरी यात्रा का प्रीमियर 16 जुलाई को हो रहा है।’
Hindi News / Entertainment / Bollywood / सनी लियोनी की बायोपिक का मोशन पोस्टर जारी, अपनी जिंदगी की इन 5 खास बातों से उठाया पर्दा