बॉलीवुड

सनी को मोहल्ला अस्सी के रिलिज होने की है उम्मीद

सनी ने बताया, यह मेरे हाथ में नहीं है, मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं। यह दुखद है। यह एक अच्छी फिल्म है, जिसने यह देखी है इसकी सराहना की है।

less than 1 minute read
Jan 07, 2016
sunny

मुंबई।बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म मोहल्ला अस्सी के रिलीज होने की उम्मीद रखते है। अगस्त 2015 में सनी की यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई थी । इसकी रिलीज अधरझूल में ही लटक गई।

काशीनाथ सिंह के लोकप्रिय हिन्दी उपन्यास काशी का अस्सी पर आधारित इस फिल्म में तीर्थयात्रा शहर के व्यवसायीकरण और विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए नकली गुरूओं पर एक व्यंग्य किया गया है। फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के कारण पिछले साल जून में अदालत ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी।

सनी ने एक साक्षात्कार में बताया, यह मेरे हाथ में नहीं है, मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं। यह दुखद है। यह एक अच्छी फिल्म है, जिसने यह देखी है इसकी सराहना की है। एक बार घायल वन्स अगेन प्रदर्शित हो जाए और सफल हो जाए, मोहल्ला अस्सी को 100 प्रतिशत प्रदर्शित किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि दर्शकों के बीच में वह फिल्म कैसे लेकर आएंगे। फिल्म में काफी गाली-गलौज है जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आयी।

Published on:
07 Jan 2016 05:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर