बॉलीवुड

सलमान खान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan में दिखेंगे सनी पाजी! फिल्म में दिखेगा ‘Gadar 2’ ट्विस्ट

Gadar 2 Teaser Attached With Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: 2023 की शुरुआत काफी दमदार हुई है। ये साल कई धमाकेदार फिल्में लेकर आ रहा है। ईद के मौके पर जहां सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है तो वहीं गदर 2 भी इस साल दस्तक देगी। अब खबर आ रही है कि सलमान की फिल्म में सनी देओल दिखाई देने वाले हैं।

Apr 19, 2023 / 02:38 pm

Shweta Bajpai

kisi ka bhai kisi jaan

Gadar 2 Teaser Attached With Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: जहां पिछले साल अच्छी फिल्मों का अकाल पड़ा हुआ था तो वहीं ये साल बॉलीवुड के लिए अच्छा साबित हो रहा है। साल की शुरुआत धमाकेदार फिल्मों से हुई। हाल ही में 4 साल बाद पर्दे पर पठान बनकर उतरे शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया तो वहीं अब दर्शकों को भाईजान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का इंतजार है। फिल्म को लेकर खासा बज देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ लोग सनी की गदर 2 का इंतजार भी जोरों शोरो से कर रहे हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों के फैंस के लिए शानदार खबर सामने आ रही है। खबर है कि भाईजान की फिल्म में सनी देओल दिखाई देने वाले हैं।
आइए समझाते हैं क्या है पूरा मामला। ताजा रिपोर्ट के अनुसार 21 अप्रैल को सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज होने वाली है इसी मौके पर सनी देओल भी सिनेमाघरों में धमाका करेंगे।

खबरों के अनुसार ‘गदर 2’ का टीजर सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ अटैच किया जायेगा। इस बात को लेकर फैंस में काफी खुशी है।

यह भी पढ़ें

शूटिंग के दौरान फटे जूते पहनकर आते हैं सलमान खान

https://twitter.com/hashtag/Exclusive?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस बारे में जानकारी ऑलवेज बॉलीवुड ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है। इस ट्वीट में बताया गया है कि सलमान खान ने सनी देओल के साथ अपनी दोस्ती को निभाया है।

‘गदर 2’ का टीजर ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ अटैच किया जाएगा। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को देखने आए दर्शकों को बड़ा सरप्राइज मिलेगा। दर्शक बड़े परदे पर सनी देओल की फिल्म का टीजर देखने का लुत्फ उठा सकेंगे।
https://twitter.com/hashtag/Gadar2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ (Gadar) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। लोगों को फिल्म की कहानी भी खूब पसंद आई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। फिल्म में दिखाई गई लव स्टोरी ने लोगों का दिल जीत लिया था। अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर लोग एक्साइटेड हैं।

‘गदर 2′ (Gadar 2) 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी।’ अनिल शर्मा की निर्देशित ‘गदर 2’ 2001 की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी होंगे, जिन्होंने पहले पार्ट में सनी और अमीषा के बेटे की भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के टिकट की कीमत को घटाकर किया मात्र इतने रुपये

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान खान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan में दिखेंगे सनी पाजी! फिल्म में दिखेगा ‘Gadar 2’ ट्विस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.