‘डर’ में साथ काम करने के बाद बिगड़े रिश्ते
साल 1993 में आई यशराज बैनर की फिल्म ‘डर’ में सनी देओल और शाहरुख खान ने साथ काम किया था। सनी देओल फिल्म के हीरो थे तो शाहरुख खान निगेटिव रोल में थे। फिल्म सुपरहिट रही लेकिन एक्टिंक के लिए सनी को नहीं बल्कि शाहरुख खान को तारीफें मिलीं। यहीं से दोनों सितारों के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे। सनी देओल ने यशराज पर आरोप लगाया कि उनको जिस तरह का रोल बताया गया, वैसा फिल्म में दिखाया नहीं गया। फिल्म में विलेन को ग्लोरिफाई किया गया और उसको ही हीरो की तरह पेश किया गया। ये उनके साथ एक तरह से धोखा था।
सनी ने इशारे में शाहरुख को कहा था मुजरेवाली, किंग खान ने दिया था जवाब
शाहरुख खान के बड़े लोगों का पार्टियों में प्रफोर्मेंस की चर्चा के बीच कई साल पहले सनी ने कहा था कि एक्टर किसी की शादी में नहीं नाचते हैं। ये काम तो मुजरेवाली का होता है। इसे उनका शाहरुख पर वार माना गया था। शाहरुख के सामने भी ये सवाल आया था। इस पर शाहरुख ने कहा था कि शादी किसी के लिए बहुत खुशी का मौका होता है। ऐसे मौके पर शामिल होना मुझे बहुत पसंद है। मैं बिल्कुल इस तरह के कार्यक्रमों में जाना पसंद करता हूं और करता रहूंगा।