अपने रोल को लेकर सनी ने कही ये बात:
सनी देओल ने कहा है कि वह पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक पर काम कर रहे थे, लेकिन किसी वजह से उन्हें वह प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा। सनी ने कहा, ‘अब मैं पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक का हिस्सा नहीं रहा। मैं चाहता था कि यह फिल्म बने और वह बनने जा रही है। इसकी मुझे बेहद खुशी है। सनी ने कहा, वह किसी पीरियड फिल्म में काम जरुर करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि वह ऐसी भी फिल्मों का हिस्सा बनें, जिसमें अब तक उन्होंने काम नहीं किया है।’
सनी की जगह अब अक्षय होगें फिल्म में:
रिपोर्ट्स की मानें तो पृथ्वीराज की बायोपिक में सनी की जगह अब अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। यह फिल्म यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है और डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी इसका निर्माण कर रहे हैं। हालांकि अभी तक अक्षय ने खुद इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
रक्षाबंधन के मौके पर सारा और इब्राहिम पहुंचे मंदिर, सामने आईं तस्वीरें…
PHOTOS : बेटी संग देर रात कार के सनरूफ पर चढ़कर मस्ती करती नजर आईं सुष्मिता सेन
बहन सारा-इनाया ने तैमूर को बांधी राखी, क्यूट तस्वीरें आईं सामने
Hindi News / Entertainment / Bollywood / पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक में अब सनी देओल की जगह ये सुपरस्टार निभाएगा लीड रोल