
बाएं से अमरीश पुरी बीच में सनी देओल दाएं में मनीष वाधवा
Sunny Deol Movie Gadar 2 Villain Manish Wadhwa On Amrish Puri: 'इन दिनों सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 26 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसकी कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है कि तारा सिंह इस बार जब अपने बेटे के लिए, पाकिस्तान पर हमला बोलते हैं।
वहां उनका सामना पाकिस्तानी आर्मी के अधिकारी बने ‘मनीष वाधवा’ से होता है, जो 'गदर 2' के मुख्य विलेन हैं वे शाहरुख खान की 'पठान' में भी पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा चुके हैं, हालांकि दोनों की कास्टिंग में कोई संबंध नहीं है।
मनीष वाधवा नए विलेन के रूप में नजर आएंगे
सनी देओल की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा फेमस है, जिसमें उनका किरदार तारा सिंह और मेयर अशरफ अली के रूप में अमरीश पुरी की खलनायक भूमिका अच्छी तरह से याद की गई थी। गदर 2 में, मनीष वाधवा नए विलेन के रूप में नजर आएंगे।
डायरेक्टर ने कई एक्टर्स पर खेला दाव
निर्देशक अनिल शर्मा को अमरीश पुरी की जगह किसी दूसरे एक्टर को देना मुश्किल लगा। इस किरदार के लिए उन्होंने कई एक्टर्स पर दाव खेला। लेकिन मनीष वाधवा की कमाल की एक्टिंग और फेस एक्सप्रेशन की वजह से उन्हें 'गदर 2’ में खलनायक की भूमिका दिया गया।
'गदर 2' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनिल शर्मा ने इसके विलेन मनीष वाधवा से लोगों को मिलवाया और बताया कि फिल्म में उनकी कास्टिंग कैसे हुई थी। डायरेक्टर ने कहा, “अमरीश पुरी का रिप्लेसमेंट मुमकिन नहीं है। अगर वे जिंदा होते, तो फिल्म का हिस्सा बनते। लोग उनसे अक्सर फिल्म के संगीत और विलेन के बारे में पूछते थे।”
गदर 2' का विलेन ढूंढना आसान नहीं था
अनिल शर्मा ने बताया, “उन्हें 'गदर 2' का विलेन ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, हालांकि जब उनके पास एक साउथ मूवी की क्लिप पहुंची तो उन्हें उसमें अपना विलेन नजर आ गया। उन्होंने फिर मनीष वाधवा से संपर्क किया और फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कहा।”
जानिए मनीष वाधवा ने क्या कहा?
जब मनीष वाधवा से सवाल किया गया कि अमरीश पुरी से तुलना पर वे क्या सोचते हैं? वे बोले, “मेरे जैसे सौ एक्टर भी उनकी बराबरी नहीं कर पाएंगे।” एक्टर ने खुशकिस्मती जताई कि उन्हें इतनी शानदार मूवी का हिस्सा बनने का मौका मिला है। उनका जो डर था, वह सनी देओल और अनिल शर्मा के गाइडेंस में दूर हो गया।
Published on:
01 Aug 2023 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
