बॉलीवुड

पिता सनी को किसी और के साथ रोमांस करते देख बेटे करण का हुआ ऐसा हाल, पापा को पीछे से पकड़ा और…

करण देओल ( karan deol ) जल्द ही फिल्म पल पल दिल के पास ( pal pal dil ke paas ) से बॅालीवुड इंडस्ट्री में एंट्री लेने वाले हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।

Sep 03, 2019 / 04:37 pm

Riya Jain

पिता सनी को किसी और के साथ रोमांस करते देख बेटे करण का हुआ ऐसा हाल, पापा को पीछे से पकड़ा और…

सनी देओल ( sunny deol ) के बेटे करण देओल ( karan deol ) जल्द ही फिल्म पल पल दिल के पास ( pal pal dil ke paas ) से बॅालीवुड इंडस्ट्री में एंट्री लेने वाले हैं। इन दिनों बाप- बेटे जमकर इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। खास बात यह है कि खुद सनी देओल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। हाल में फिल्म की स्टार कास्ट नच बलिए ( nach baliye ) के सेट पर पहुंची।

 

इस दौरान सनी ने शो की जज रवीना टंडन ( raveena tandon ) के साथ इस तरह आशिकि का असर छोड़ जाउंगा गाने पर परफॉर्म किया। यह देख सनी के बेटे बहुत खुश हुए और उन्होंने सनी के पीछे से जाकर उन्हें गले लगाया। जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे।
 

पिता सनी को किसी और के साथ रोमांस करते देख बेटे करण का हुआ ऐसा हाल, पापा को पीछे से पकड़ा और...

गौरतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने बताया था, ‘मैंने करण से पूछा कि आप इस के लिए पूरी तरह से पक्के हैं। यह एक ऐसा पेशा है, जो आपको आहत कर सकता है, आपको क्षति पहुंचा सकता है। हमें अपने रास्ते में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए पर्याप्त रूप से मजबूत होना चाहिए। यहां प्रेम, जुनून और कौशल की जरूरत होती है। अभिनय जीवन की बहुत सारी वास्तविकताओं का संकलन है, जिन्हें एक साथ लाना होता है।’

 

पिता सनी को किसी और के साथ रोमांस करते देख बेटे करण का हुआ ऐसा हाल, पापा को पीछे से पकड़ा और...

बता दें कि करण की फिल्म ‘पल पल दिल के पास फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पिता सनी को किसी और के साथ रोमांस करते देख बेटे करण का हुआ ऐसा हाल, पापा को पीछे से पकड़ा और…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.