बॉलीवुड

छोटे भाई की फिल्म पर ये क्या बोल गए Sunny Deol, सबके सामने कहा- Animal में कुछ चीज़ें पसंद नहीं आईं

Sunny Deol Comment On Animal: ‘एनिमल’ का क्रेज लोगों के बीच सातवें आसमान पर है। जानिए सनी देओल ने अपने भाई बॉबी की फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर क्या कहा है।

Dec 15, 2023 / 11:51 am

Adarsh Shivam

बॉबी देओल और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को लेकर जानिए क्या बोले सनी देओल

Sunny Deol Comment On Animal: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में जगह बना लिया है। यह क्राइम थ्रिलर फिल्म अपनी रिलीज के बाद से सिनेमाघरों में धूम मचा रही है और रिकॉर्ड तोड़कर कमाई कर रही है। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्टिंग की बड़ी प्रशंसा हो रही है। इस फिल्म के सफलता के बाद, गदर 2 के अभिनेता सनी देओल ने संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है।
‘गदर 2’ के स्टार सनी देओल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बॉबी देओल की नई रिलीज़ फिल्म ‘एनिमल’ पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ‘एनिमल’ में अपने भाई बॉबी की परफॉर्मेंस के लिए खुश हैं। इसके बाद सनी ने फिल्म की सराहना की लेकिन ये भी कहा कि उन्हें इसमें “कुछ चीजें” पसंद नहीं आईं।
जानिए सनी ने बॉबी के लिए क्या कहा
सनी ने कहा, “मैं रियली में बॉबी के लिए खुश हूं। मैंने ‘एनिमल’ देखी है और मुझे यह पसंद आई, यह एक अच्छी फिल्म है। लेकिन कुछ चीजें हैं जो मुझे पसंद नहीं आईं, जो मुझे अपनी फिल्मों सहित कई फिल्मों में पसंद नहीं हैं। लेकिन एक व्यक्ति के तौर पर मुझे पसंद करने या न पसंद करने का अधिकार है लेकिन कुल मिलाकर यह एक अच्छी फिल्म है। म्यूजिक बहुत अच्छा है और यह सीन के साथ मैच करता है।” इसके आगे सनी देओल ने कहा, “बॉबी हमेशा बॉबी रहे हैं, लेकिन अब वह लॉर्ड बॉबी हैं।”


https://twitter.com/PTI_News/status/1735375261703479540?ref_src=twsrc%5Etfw


अबतक ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुआ?

‘एनिमल’ को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। वहीं कुछ लोगों ने इस फील की आलोचना भी की है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन से जबरदस्त कमाई की है, 14 दिनों के बाद भी इसका उत्साह बना हुआ है। घरेलू बाजार में ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर है विश्वभर में भी, इसने 14 दिनों में 772 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़ें

‘एनिमल’ के बाद अब ‘राम’ बनेंगे रणबीर कपूर,जानें कब शुरू होगी ‘रामायण’ की शूटिंग?



अब यह फिल्म 800 करोड़ के क्लब में शामिल होने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। ‘एनिमल’ ने सिनेमाघरों में पहले दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, और इसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, और रश्मिका मंदाना ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अपनी शानदार प्रदर्शनी दी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / छोटे भाई की फिल्म पर ये क्या बोल गए Sunny Deol, सबके सामने कहा- Animal में कुछ चीज़ें पसंद नहीं आईं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.