दरअसल, डिंपल कपाड़िया ने जब राजेश खन्ना से शादी की थी, उस वक्त उनकी उम्र केवल १५ साल की थी। वह काका की बहुत बड़ी फैन थीं। ऐसे में जब उन्हें राजेश खन्ना ने शादी का ऑफर दिया तो उन्होंने तुरंत हां कर दी। लेकिन बाद में उन्हें अपने इस फैसले का पछतावा हुआ। इसके बाद डिंपल ने फिल्मों में वापसी की। लेकिन उस वक्त कोई भी एक्टर उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था। कहा जाता है कि तब एक्टर्स को लगता था कि कहीं वो डिंपल के साथ काम करके राजेश खन्ना को नाराज न कर दें और उस वक्त कोई भी उनसे नाराजगी मोल नहीं लेना चाहता था।
उस वक्त सनी देओल ने डिंपल का साथ दिया था। उन्होंने एक्ट्रेस के साथ एक के बाद एक कई फिल्में साइन की। मंजिल मंजिल और आग का गोला फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। आग का गोला फिल्म में डिंपल और सनी ने काफी बोल्ड सीन दिया था। उनके इस सीन की बॉलीवुड गलियारों में काफी चर्चा थी। इसके साथ ही, दोनों के अफेयर की खबरें भी छाने लगीं। कहा जाता है कि उस वक्त सनी देओल का अमृता सिंह से ब्रेकअप हो रखा था। ऐसे में उन्हें किसी के सहारे की जरूरत थी। वहीं, डिंपल भी राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं। वो भी तन्हा थीं। इसी कारण दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। उस वक्त ऐसी भी खबरें थीं कि जब डिंपल सनी को डेट कर रही थीं उस वक्त उनकी दोनों बेटियां सनी को छोटे पापा कहकर बुलाती थीं।
हालांकि, सनी देओल और डिंपल कपाड़िया ने अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक तौर पर कभी कुछ नहीं कहा। लेकिन सालों बाद दोनों को लंदन में देखा गया था। दोनों का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था। सनी देओल साल २०१७ में लंदन छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए थे। वहां से उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में सनी और डिंपल कपाड़ियां एक-दूसरे का हाथ थामे हुए बस स्टैंड पर बैठे हुए थे।