बता दे कि बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल मुख्य किरदार में है। इसके अलावा भी इस फिल्म में युवा एक्टर उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं। बता दे कि इस किले में शूटिंग को लेकर 31 मार्च को निर्देशक की ओर से अनुमति ली गई थी। इसके बाद किले में फिल्म का सेट भी बनने लगा था। सभी काम होने के बाद जरावन गांव के एक व्यक्ति ने शिकायत की।
इसी बीच चार अप्रैल को जरावन गांव निवासी मनोज शुक्ला ने सीएम और डीएम से शिकायत करते हुए कहा था कि फिल्म शत्रु सम्पत्ति के स्थान पर शूट हो रही है जबकि इस सम्बंध में शत्रु सम्पत्ति से कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गई है। इसके अलावा एमएलसी चुनाव भी फिल्म की वजह से प्रभावित हो सकता है।
बता दे कि एसडीएम की आख्या के आधार पर डीएम ने महमूदाबाद किले में शूटिंग की पहले में दी गई अनुमति को निरस्त कर दिया था। बताया जाता है कि निर्देशकों की ओर से शत्रु सम्पत्ति विभाग से प्राप्त अनुमति सम्बंधी कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किये गये थे। बता दे कि डीएम के आदेश मिलने के बाद इस फिल्म की शूटीग को अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया था।
आपको बता दे कि सनी देओल और अमीषा पटेल की नई फिल्म गदर 2 की शूटिंग शुरू कर दी गई हैं। यह फिल्म 8 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है। अमीषा पटेल ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए गदर 2 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है। गदर फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब सनी देओल की फिल्म गदर 2 बनाई जा रही है।